किसी भी भर्ती पर नहीं लगी है रोक,निर्वाचन आयोग ने जारी किया पत्र,भर्ती प्रक्रिया रहेगी जारी

Shri Mi
2 Min Read

मतदान,आदर्श आचार संहिता,एक्जिट पोल,मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ,छत्तीसगढ़,विधानसभा निर्वाचन,रायपुर।प्रदेश में नई भर्ती पर रोक को लेकर मंगलवार को निर्वाचन आयोग द्वारा एक पत्र जारी किया गया है। पत्र में सभी संभाग आयुक्त कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि जिस भी भर्ती की अधिसूचना पहले जारी हो चुकी है उस पर भर्ती संबंधी प्रक्रिया में किसी तरह की रोक नहीं लगेगी।यह पत्र मुख्य सचिव के नाम से जारी हुए फर्जी आदेश के बाद निर्वाचन आयोग ने जारी किया गया है।CGWALL.COM के WhatsApp GROUP से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

जिसमें कहा गया था कि राज्य सरकार ने संपूर्ण भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी है।बता दें कि इस आदेश को शासन की तरफ से फर्जी बताते हुए सोमवार शाम को ही GAD ने कहा कि एक एफआईआर नया रायपुर के राखी थाने में भी दर्ज कराई थी।वहीं मंगलवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी पांच कमिश्नर और 27 कलेक्टरों को पत्र जारी करते हुए कहा गया कि जब तक निर्वाचन आयोग की अनुमति नहीं मिलेगी ,आचार संहिता तक ना तो परिणाम जारी किया जा सकेगा और न ही नियुक्ति आदेश जारी किया जा सकेगा।

यह भी पढे-राजनीति में आने के बाद प्रियंका गांधी ने किया पहला ट्वीट, कही ये बड़ी बात

जारी आदेश में यह भी उल्लेख है कि परिणाम जारी करने और नियुक्ति आदेश के लिए कमिश्नर या कलेक्टर को चीफ सेक्रेटरी की अध्यक्षता वाली स्क्रीनिंग कमेटी को सिफारिश भेजना होगा।कमेटी की अनुशंसा पर ही निर्वाचन आयोग ऐसे किसी भी आदेश या परिणाम को जारी करने की अनुमति देग।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close