निलंबित DG मुकेश गुप्ता की स्टेनो रही रेखा नायर के घर EOW-ACB टीम का छापा

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।निलंबित डीजी मुकेश गुप्ता की स्टेनो रही रेखा नायर के रायपुर (Raipur) और भिलाई (Bhilai) स्थित घर पर एसीबी(ACB) व ईओडब्लू (WOE) की टीम ने छापा मारा है । छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) के निलंबित आईपीएस(IPS) मुकेश गुप्ता की स्टेनो रही रेखा नायर के खिलाफ ईओडब्ल्यू (EOW)ने आय से अधिक संपत्ति को लेकर एक मामला दर्ज किया था।रेखा नायर की रायपुर में ही करीब 3 करोड़ रुपए की संपत्ति का पता ईओडबल्यू(EOW) को चला है ।CGWALL.COM के WhatsApp GROUP से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

फोन टैपिंग मामले में मुकेश गुप्ता के खिलाफ जांच के दौरान ईओडबल्यू(EOW) को महत्वपूर्ण जानकारियां मिली थी । इसी बीच रेखा नायर का भी नाम सामने आया था और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था ।

रेखा नायर ही फोन टैपिंग मशीन को ऑपरेट करती थी । जितने बड़े लोगों और रसूखदारों के फोन टैपिंग होते थे उसकी सारी जानकारी मुकेश गुप्ता तक रेखा नायर पहुंचाती थी । ईओडब्ल्यू(EOW) में काम के दौरान रेखा नायर की संपत्ति बेहिसाब बढ़ी । केरल में उसके खाते में बड़ी रकम का ट्रांजेक्शन भी हुआ । रेखा नायर की बेहिसाब संपत्ति की जानकारी मिलने के बाद उसके खिलाफ एफआईआर(FIR) दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close