एक विभाग एक कैडर-छग पंचायत न.नि. शिक्षक संघ ने शिक्षा विभाग के एकीकरण के निर्णय का किया स्वागत

Shri Mi
2 Min Read

राज्य शासन ,संतान पालन अवकाश,प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा,छत्तीसगढ़ पंचायत न नि शिक्षक संघ,बिलासपुर।छत्तीसगढ़ पंचायत न.नि. शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा ने 05 मार्च के आदेश,शिक्षा विभाग एवं ट्राइबल विभाग के एकीकरण को स्वागतेय बताते हुए कहा कि संघ हमेशा से अलग अलग विभाग और कैडर के शिक्षकों के सेटअप का विरोधी रहा है, क्योंकि इससे न केवल अन्तरसंवर्गीय संघर्ष पैदा होता है, बल्कि इससे शिक्षा की गुणवत्ता भी प्रभावित होती है।संघ लगातार शिक्षा,ट्राइबल और पंचायत/न नि विभाग तीनों को एक करने, अलग अलग कैडर समाप्त कर एक विभाग एक कैडर की मांग उठाता रहा है।इस संबंध में शिक्षा विभाग एवं शिक्षा सचिव गौरव द्विवेदी द्वारा लगातार लिए जा रहे सकारात्मक निर्णय से छत्तीसगढ़ की शिक्षा व्यवस्था के सुधार की दिशा में अग्रसर है।सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

पंचायत/न नि शिक्षकों का शिक्षा विभाग में संविलियन इस दिशा में एक बड़ा और प्रभावकारी कदम था।छत्तीसगढ़ में सत्ता पक्ष के घोषित नीति,,2 वर्ष पूर्ण करने वाले शिक्षक का संविलियन किया जाएगा,, के तहत शेष बचे पंचायत/न नि शिक्षक के शिक्षा विभाग में संविलियन से इस निर्णय को पूर्णता प्राप्त होगी।

यह भी पढे-शिक्षाकर्मियों का तबादला अब हो सकता है आसान,सेवा नियम जारी होने के बाद मिलेगी राहत

अतः संघ की अपेक्षा एवं मांग है कि इस दिशा में मुख्यमंत्री शीघ्र पहल कर जनघोषणा पत्र के अनुरूप शेष शिक्षकों के संविलियन के आदेश जारी कराएं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close