दिग्विजय सिंह ने स्‍वीकार की कमलनाथ की चुनौती, राहुल गांधी के बारे में ये बोले दिग्‍गी

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।मध्‍य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कठिन सीट से चुनाव लड़ने की चुनौती को स्वीकार लिया है. उन्होंने गेंद राहुल गांधी के पाले में डालते हुए कहा कि जहां से भी मेरे नेता ‘राहुल गांधी’ कहेंगे में लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दो दिन पहले छिंदवाड़ा में कहा था कि दिग्विजय को ऐसी सीट से लड़ना चाहिए जहां से कांग्रेस 30-35 साल से नहीं जीती है. उन्‍होंने बातों-बातों में दिग्‍विजय सिंह को भोपाल से चुनाव लड़ने की चुनौती दी.

Join Our WhatsApp Group Join Now

कमलनाथ की इस चुनौती को स्‍वीकार करते हुए ट्वीट करते हुए लिखा..

धन्यवाद कमल नाथ जी को जिन्होंने मप्र में कॉंग्रेस की कमजोर सीटों पर लड़ने का आमंत्रण दिया। उन्होंने मुझे इस लायक समझा मैं उनका आभारी हूँ।

18 मार्च को दिग्विजय ने लिखा था कि मैं राघौगढ़ की जनता की कृपा से ७७ की जनता पार्टी लहर में भी लड़ कर जीत कर आया था। चुनौतीयों को स्वीकार करना मेरी आदत है। जहॉं से भी मेरे नेता राहुल गॉंधी जी कहेंगे मैं लोक सभा चुनाव लड़ने तैयार हूँ। नर्मदे हर।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close