मुरादें पूरी करते हैं पेन्ड्रा के गणेश दादा

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

R_CT_RPR_545_19_GANESH_VIS2_VISHAL_DNGबिलासपुर– जिले के आदिवासी बहुल क्षेत्र पेंड्रा से 30 किमी की दूरी पर स्थित गणेश दादा के नाम से ख्यातिप्राप्त गणेश मंदिर में इन दिनों भक्तों का तांता लगा हुआ है। छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण यहां इन दिनों गणेश दादा का दर्शन करने ना सिर्फ स्थानीय बल्कि अन्य प्रदेश से भी लोग पहुंच रहे हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कारियाम गांव में स्थित गणेश मंदिर के बारे में यह कहा जाता है कि शुरू में बहुत छोटे आकार में यहां खुदाई के दौरान गणेश जी की प्रतिमा मिली थी। बाद में इसका आकार बढ़ता चला गया और आज भगवान गणेश विशाल रूप में भक्तों को दर्शन दे रहे हैं।

ऐसी मान्यता है कि कारियाम का प्रसिद्ध गणेश मंदिर में जो कोई भी भक्त सच्चे मन से यहां भगवान गणेश जी से कुछ मांगता है तो उसकी मनोकामना जरूर पूरी होती है

Share This Article
close