बीमारी के कारण चुनाव ड्यूटी से मुक्त करने का आवेदन लगाने वाले कर्मचारी हो सकते हैं कंपलसरी रिटायरमेंट

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर ।बीमारियों से पीड़ित होने के कारण चुनाव ड्यूटी से मुक्त करने का आवेदन करने वाले सरकारी कर्मचारियों को कंपलसरी रिटायरमेंट दिया जा सकता है। इस संबंध में रायपुर जिले के 3 शिक्षकों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने के लिए सिफारिश की गई है । जिन्होंने शुगर की बीमारी से पीड़ित होने का कारण बताकर चुनाव ड्यूटी से मुक्त करने का आवेदन दिया था।सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

मिली जानकारी के मुताबिक तीन चरणों में छत्तीसगढ़ में होने वाले चुनाव के मद्देनजर शिक्षकों को चुनाव ड्यूटी पर लगाया गया था। रायपुर से पूर्व माध्यमिक शाला छाटा के व्याख्याता मनोज कुमार साहू व नमिता वर्मा व्याख्यता पंचायत शासकीय उच्च माध्यमिक स्कूल टेकारी, कुंडा और रचना मिश्रा LB व्याख्याता शासकीय उच्च माध्यमिक, टेकारी और गोपीराम जांगड़े प्रधान पाठक विद्या मंदिर जुगेसर ने चुनाव ड्यूटी लगने के बाद मेडिकल ग्राउंड के आधार पर छुट्टी के लिए आवेदन दिया था। और अनुरोध किया था कि उन्हें उनकी बीमारी के आधार पर चुनाव ड्यूटी से अलग किया जाये।

इन सभी ने खुद को सुगर का पेसेंट बताते हुए चुनाव ड्यूटी से खुद को राहत देने की मांग की थी। लेकिन इस आवदेन पर कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए सभी के खिलाफ अनिवार्य सेवानिवृति का प्रस्ताव डीईओ को भेजने को कहा है। पत्र में ये भी कहा गया है कि सभी के खिलाफ अनिवार्य सेवानिवृति का प्रस्ताव तैयार कर जिला निर्वाचन कार्यालय को अवगत कराने को कहा है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close