छग सहायक शिक्षक फेडरेशन का होली मिलन सह बैठक सम्पन्न,टाईम स्टैम्प कैमरा व क्रमोंनति पर हुई चर्चा

Shri Mi
2 Min Read

[wds id=”13″]

Join Our WhatsApp Group Join Now

लोरमी।छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन का होली मिलन सह बैठक में मुख्य रुप से टाईम स्टैम्प कैमरा व क्रमोन्नति पर चर्चा हुई। इस कार्यक्रम में जागरूक व कर्मठ शिक्षक साथियो ने विशेष रूप से भाग लिया सभी क़ो रंग गुलाल लगाकर एकता का परिचय दिया गया व एक दूसरे क़ो होली की शुभ कामनाएं दी गई। शिक्षक संगठन के मजबूती के लिऐ एक जुट रहने का आह्वान किया गया।सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे 

इसके पश्चात हमारे ब्लॉक अध्यक्ष सुलभ त्रिपाठी ने क़हा हमारे सभी साथी अपना काम पूरे ईमानदारी औऱ पूर्ण निष्ठा से कर रहे है। हम टाईम स्टैम्प कैमरा का विरोध करते है चूंकि यह पूरे मुंगेली जिले के विषय है।अतः मुंगेली में जाकर डीईओ क़ो ज्ञापन दिया जावेगा औऱ हमारे प्रांतीय नेतृत्व के द्वारा भी इसका विरोध किया जावेगा औऱ उच्च अधिकारी से मुलाकात कर इसको बन्द कराया जावेगा।

क्रमोन्नति पर क़हा गया कि क्रमोंनति पूर्व वरिष्ठता के आधार पर सभी संवर्गो क़ो क्रमोंनति/समयमान अनुसार वेतन मिलेगा इसके लिऐ शासन स्तर पर अभी किसी भी आवेदन नही मंगाया जा रहा है।

इस बैठक में मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष श्री सुलभ त्रिपाठी, संयोजक ओमप्रकाश साहू, जयप्रकाश कश्यप, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमति भगवती ठाकुर, गजेश सांडे, पोकल यादव, नरेद्र सिंह राठौर, मुकेश टंडन, ओमप्रकाश ध्रुव, टिका राम साहू, महावीर सिंह राजपूत, थानुराम साहू, शिव शंकर यादव, धनेश्वर डहरिया, जितेन्द्र काठले आदि बड़ी संख्या में शिक्षक गण उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close