मात्र 10 दिनों में SECL ने तोड़ा अपना ही रिकार्ड…रच दिया कोल इण्डिया का कीर्तिमान…CMD ने दी बधाई

BHASKAR MISHRA
4 Min Read

बिलासपुर—एसईसीएल ने रिकार्ड कोयला उत्पादन कर देश के लिए नया कीर्तिमान स्थापित किया है। कम्पनी ने 150 मिलियन टन कोयला उत्पादन कर कोयला खनन के इतिहास में नया कारनामा किया है। सीएमडी ए.पी.पण्डा ने इस उपलब्धि के लिए कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ विभिन्न संगठनों को शुभकामनाएं दी है।

Join Our WhatsApp Group Join Now
             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

                 एसईसीएल जनसंपर्क से हासिल जानकारी के अनुसार कम्पनी ने 2018-19 के दौरान 20 मार्च को 150 मिलियन टन से अधिक कोयले का उत्पादन कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। भारतीय कोयला खनन के इतिहास में पहली बार किसी कम्पनी ने 150 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया है।  2018-19 के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पूरी तरह से समर्पित एसईसीएल की टीम ने रिकार्ड तोड़ कोयला उत्पादन कर कम्पनी को गौरवान्वित किया है।

                      एसईसीएल जनसंपर्क के अनुसार अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ए.पी. पण्डा के कुशल अगुवाई में कम्पनी ने देश में ना केवल कोयला उत्पादन बल्कि कंपनी से जुडे सभी क्षेत्रों में नाम रोशन किया है। 10 मार्च को एसईसीएल ने एक दिन में इस वर्ष का रिकार्ड 6,30,000 टन कोयला उत्पादन किया। एसईसीएल ने इसी रिकार्ड को दो दिन बाद 12 मार्च को 6,37,000 टन कोयला उत्पादन कर नया कीर्तिमान बनाया। 18 मार्च को कम्पनी की टीम ने 6 दिन पुराने रिकार्ड को ध्वस्त कर 6,66,000 टन कोयले का उत्पादन कर देश के लिए कीर्तिमान स्थापित किया। इसके साथ ही एसईसीएल ने एक दिन में 6,66,000 टन उत्पादन कर कोलइण्डिया की पहली कम्पनी बन गयी।

                                एसईसीएल ने क्षेत्रीय स्तर पर भी उत्पादन के नए रिकार्ड बनाए । दीपका क्षेत्र ने 12 मार्च को एक दिन में अब तक का सर्वाधिक कोयला उत्पादन 1,45,421 टन किया। 19 मार्च को एसईसीएल की गेवरा ओपनकास्ट खदान ने एक दिन में 2,05,795 टन कोयला उत्पादन किया। कोलइण्डिया लिमिटेड के किसी भी खदान से एक दिन के सर्वाधिक कोयला उत्पादन है। गेवरा ओपनकास्ट खदान ने 19 मार्च को 1,68,087.31 टन कोयला डिस्पैच किया। जो अब तक किसी भी खदान से एक दिन में सर्वाधिक कोयला डिस्पैच का रिकार्ड है।

                                                              बताते चलें कि 2017-18 में 144.70 मीलियन टन के उत्पादन के साथ एसईसीएल देश की सर्वाधिक कोयला उत्पादक कम्पनी थी। कम्पनी ने 10 मार्च को ही पिछले रिकोर्ड उत्पादन 144 मिलियन टन को पार कर लिया। एसईसीएल ने 2018-19 में 24 मार्च तक 152.65 मिलियन टन 8.4 प्रतिशत वृद्धि के साथ कोयला उत्पादन कर अभी तक अपना सर्वाधिक कोयला उत्पादक कम्पनी का दर्जा कायम रखा है। एसईसीएल के बाद दूसरे नंबर पर महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड ने चालू वित्तीय वर्ष की इसी अवधि में 13.5 मिलियन टन कम यानि 139.79 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया है।

रिकार्ड बनने पर एसईसीएल एसईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ए.पी. पण्डा ने खुशी जाहिर की है। उन्होने इसका श्रेय उत्कृष्ट कार्यसंस्कृति, कार्य के प्रति निष्ठा, टीम वर्क और कठिन परिस्थितियों में भी कार्य के प्रति पूर्ण समर्पण को दिया है।

TAGGED: , , , ,
close