लोकसभा चुनाव-बस्तर लोकसभा क्षेत्र के लिए सात उम्मीदवारों के नामांकन विधिमान्य एक उम्मीदवार का नामांकन निरस्त

Shri Mi
1 Min Read

[wds id=”13″]

Join Our WhatsApp Group Join Now

रायपुर।बस्तर संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवारी के लिए दाखिल आठ अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की कार्यवाही मंगलवार 26 मार्च को पूरी की गई। संवीक्षा के बाद राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के प्रत्याशी जयसिंह कावड़े का नाम निर्देशन पत्र निरस्त कर दिया गया है। शपथ पत्र नहीं होने और प्रपत्र में अधूरी जानकारी के कारण श्री कावड़े का नामांकन निरस्त किया गया है। श्री कावड़े का नाम निर्देशन पत्र निरस्त हो जाने के बाद बस्तर संसदीय क्षेत्र से अब सात प्रत्याशी शेष रह गए हैं।सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे 

नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के बाद अब बहुजन समाज पार्टी के आयतूराम मंडावी, इंडियन नेशनल कांग्रेस के दीपक बैज, भारतीय जनता पार्टी के बैदूराम कश्यप, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के रामू मौर्य, अंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के पनीष प्रसाद नाग, अखिल भारत समग्र क्रांति पार्टी के मंगला राम कर्मा और शिवसेना के सुरेश कवासी की उम्मीदवारी शेष है।

उम्मीदवार गुरुवार 28 मार्च को अपरान्ह तीन बजे तक नाम निर्देशन पत्र वापस ले सकेंगे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close