लोकसभा चुनाव के लिए तखतपुर में बीजेपी सम्मेलन, मोदी को फिर प्रधानमंत्री बनाने भाजपा की जीत का संकल्प

Shri Mi
5 Min Read

[wds id=”13″]
तखतपुर(टेकचंद कारड़ा)।
लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें लोकसभा प्रत्याशी अरूण साव ने कहा यह चुनाव एक आम कार्यकर्ता के माध्यम से जीता जाएगा। जिसमें हम सभी भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में कार्य करेंगे और नरेंद्र मोदी को पुन: प्रधानमंत्री बनाने में अपनी भूमिका निभाऐंगे।भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन मोहन वाटिका में आयोजित किया गया जिसमें बिलासपुर लोकसभा प्रत्याशी अरूण साव के साथ भाजपा नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक सांसद लखन लाल साहू पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल डां कृष्णमूर्ति बांधी महिला आयोग पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पाण्डेय सहित दिग्गज नेताओं ने अपनी बातें कार्यकर्ताओं के बीच करते हुए कहा। यह चुनाव राष्ट्र के साथ साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मायने रखता है विश्व पटल में भारत की बढती ताकत के साथ स्वाभिमान और नेतृत्व क्षमता में नये शिखर की ओर से बढते हुए चुनौतियों का सामना करते हुए कुशल नेतृत्व की कसौटी है हमें राष्ट्र प्रेम और देश में बेहतर नेतृत्व प्रधान करने के लिए पुन: नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के रूप में लाने के लिए अपने सांसद को जिताकर दिल्ली भेजना होगा।सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे 

Join Our WhatsApp Group Join Now

बिलासपुर लोकसभा कलस्टर प्रभारी अमर अग्रवाल ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि इन तीन महिनों में सरकार कंगाल हो गई है सत्ता पाने के लिए कुछ भी घोषणा कर राज्य सरकार के धन का अपव्यय किया अब न तो वेतन देने के लिए पैसा है और न ही पेंशन देने के लिए एक ओर सरकार सत्ता में आने के पहले शराब बंदी की बात कहती थी अब एक अप्रैल से शराब की कीमतों में वृद्धि कर इससे होने वाली आय से सरकार चलाने की तैयारी की जा रही है। राज्य की तरह देश को भी आर्थिक रूप से कमजोर करने के लिए कमजोर लोग समूह बनाकर लोगों को बहका रहे है ऐसे लोगों से बचने की आवश्यकता है।

इसलिए हमारे नेता नरेंद्र मोदी का साथ देकर प्रत्याशीयों को जीताए। डां कृष्णमूर्ति बांधी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश की साख मजबूत होने के साथ साथ देश भर में लोगों को प्रधानमंत्री आवास अटल पेंशन उज्जवला योजना जैसी महत्वाकांक्षी योजनाऐं मिली जो आम लोगों के लिए महत्वपूर्ण है ऐसी सरकार को पुन: जीताने की आवश्यकता है। महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती हर्षिता पाण्डेय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लोगों को केलव लालीपाप खिला रही है अपना कोई भी वादा पूरा नही कर रही है विधानसभा चुनाव में शराब बदीं की घोषणा किया गया था परंतु आज भी शराब धड्ल्ले से बिक रही है भाजपा की सरकार पिछले पांच वर्षो में एक व्यक्ति को औसतन 5 लाख रूपए का सीधा सीधा फायदा दिलाया है जिसमें प्रधानमंत्री आवास शौचालय निर्धन कन्या विवाह वंदना योजना तथा किसान सम्मान के तहत किसानों के खाते में 6 हजार रूपए जमा करना है। इसलिए हम सभी भाजपा को जीताए।

वहीं नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से भाजपा प्रत्याशी को जीताने का संकल्प दोहराया इस पर सभी कार्यकर्ताओं ने दोनों हाथ उठाकर संकल्प लिया। इस अवसर पर नूरीता कौशिक युवा जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर कृष्ण कुमार साहू विश्वनाथ यादव त्रेतानाथ पाण्डेय रवि मेहर छोटे लाल कौशिक शैलेंद्र सिंह ठाकुर प्रदीप कौशिक विकास पाण्डेय संतोष कश्यप बंशी पांडे दिनेश साहू मोनू सेमर दिलीप तोलानी लव पाण्डेय नयन लाल साहू ईश्वर देवांगन भगवान सिंह ओंकार सोनी माधो देवांगन प्रेम लाल सिंगरौल एकांत मजूमदार गिरीश कश्यप सुरेश पाण्डेय राजेश तिवारी अजय यादव बसंत सोनी कोमल सिंह ठाकुर विवोद डडसेना इस्लाम अंसारी अय्युब असांरी विशाल ठाकुर ज्योति मिश्रा मालती यादव ललिता कश्यप दीपमाला कुर्रे सरोज केरकेट्टा लक्ष्मी पाण्डेय गुलजीत खुराना लाल जी यादव सहित अन्य उपस्थित रहे।
*जकांछ कार्यकर्ताओं ने लिया भाजपा की सदस्यता-तखतपुर विधानसभा के भरनी एवं गनियारी क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व एवं कार्य क्षमता से प्रभावित होकर 50 कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रवेश किया

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close