क्रमोन्नति/समयमान के लिए DEO को शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन,एलबी संवर्ग के लिए जल्द प्रक्रिया शुरू करने की किया मांग

Shri Mi
4 Min Read

[wds id=”13″]

Join Our WhatsApp Group Join Now

बालोद–छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के प्रांतीय निर्देशानुसार क्रमोन्नति/समयमान अभियान अंतर्गत छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ बालोद की ओर से  28 मार्च को जिला शिक्षा अधिकारी बालोद आर एल ठाकुर को जिले के शिक्षक एल बी संवर्ग के क्रमोन्नति /समयमान के लिए आज ज्ञापन सौंपा गया ।सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे 

ज्ञापन मे संघ ने 10 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण कर चुके एल बी संवर्ग के शिक्षको को क्रमोन्नति/समयमान वेतनमान का लाभ प्रदान करने की मांग रखी। संघ ने प्रमुख सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश क्र एफ 12-17/2018/20-दो अटल नगर दिनाँक 07/03/2019 के शिक्षा संचालक को जारी आदेश : इसमें कंडिका 3 में स्पष्ट उल्लेखित है कि वर्तमान में पदोन्नति पर रोक लगा हुआ है.

अतः क्रमोन्नति/समयमान वेतनमान की कार्यवाही तत्काल करने व छत्तीसगढ़ शासन वित्त एवं योजना विभाग मंत्रालय रायपुर के आदेश क्रमांक 233 / वित्त / नियम / चार / 09 रायपुर दिनांक 10 अगस्त 2009 में जारी आदेश के बिंदु क्रमांक 03 में उल्लेखित राज्य शासन के एक विभाग से दूसरे विभाग में समान वेतनमान के सीधी भर्ती के पद पर संविलियन होने पर पूर्व पद की सेवा अवधि उक्त संविलियन के पद पर समयमान वेतनमान की गणना हेतु शामिल किया जाने संबंधी आदेश की प्रति सौंप कर जिले के शिक्षको को लाभ देने संबंधी आदेश जारी करने आग्रह किया गया।

साथ ही क्रमोन्नत/समयमान वेतनमान प्रदाय करने प्रक्रिया आरम्भ करने संबंधी संयुक्त संचालक संभागीय कार्यालय जगदलपुर,सरगुजा द्वारा LB शिक्षक संवर्ग के लिए जारी निर्देश तथा जिला शिक्षा अधिकारी बलरामपुर,सूरजपुर,रामानुजगंज,कोरिया,बैकुंठपुर द्वारा शिक्षक LB संवर्ग को क्रमोन्नत/समयमान वेतनमान प्रदाय करने प्रक्रिया संबंधी जारी निर्देश की छायाप्रति भी आज अधिकारी को सौंपा ।

वहीं अन्य विषय जिसमे सेवा के पूर्व व सेवा के दौरान स्वयं के खर्च से बीएड/डीएड करने आदि पर वार्षिक वेतन वृद्धि देने ,अंशदायी पेंशन कटौती पासबुक संधारण,संविलयित शिक्षक संवर्ग के संविलियन आदेश विकास खंड कार्यालय के माध्यम से कर्मचारियो को प्रदान करने,समयमान व निम्न से उच्च पद मे गए शिक्षको के लंबित एरियर्स के भुगतान सहित अन्य स्थानीय विषय पर भी चर्चा की गई।

जिला संघ की ओर से उक्त मांगो पर त्वरित आदेश जारी करने का आग्रह जिला शिक्षा अधिकारी बालोद  आर.एल. ठाकुर  से किया गया।DEO  ने इस पर अन्य जिलों से जारी आदेशों का अध्ययनकर शीघ्र आदेश प्रसारित करने का आश्वासन जिला संघ को दिया।

प्रांतीय संघ के निर्देश पर अभियान–क्रमोन्नति /समयमान पर पदाधिकारियो ने अधिकारी को ज्ञापन सौंपा ।उक्त अवसर पर जिला संघ से ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष दिलीप साहू,प्रदेश सहसचिव प्रदीप साहू,प्रांतीय महिला प्रतिनिधि  ललिता यादव, जिला उपाध्यक्ष आर.के.खरांशु,के.पी.साहू,वीरेंद्र देवांगन,श्रीमती बसंती पिकेश्वर, दुर्गा जोशी, अनिता देशमुख,जिलासचिव रघुनंदन गंगबोइर,ब्लॉकध्यक्षगण राजेन्द्र देशमुख(गुंडरदेही),सूरज गोपाल गंगबेर(गुरुर),ब्लॉक सचिव गजेंद्र रावटे(डौन्डी),जिला मीडिया प्रभारी लेखराम साहू,पवन कुम्भकार महासचिव, जगतराम साहू जिला सहसचिव,कुलेश्वर ठाकुर,रिखीराम ध्रुव,तुकाराम साहू,हरीश साहू,महेंद्र चौधरी,,बी.आर.यादव, गुलाब भारद्वाज,योगेश्वर ठाकुर,लीलाधर ठाकुर,भीखम सिंह यादव,लोमस गंगबोइर,कुलभूषण साहू,श्रीमती सुनीता चौहान,सी.एस. तिवारी,नितिन सोनबरसा,कुलभूषण साहू,कन्हैया लाल साहू,आदि शिक्षक पंचायत व LB संवर्ग के शिक्षक उपस्थित थे ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close