चुनाव प्रशिक्षण में नदारद रहे 17 मतदान अधिकारी निलंबित,जिला निर्वाचन अधिकारी ने की कार्यवाही

Shri Mi
1 Min Read

[wds id=”13″]
शिक्षक (पंचायत) केशव राम साहू,शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रोबा,विकासखण्ड फिंगेश्वर ,निर्वाचन कार्य,लापरवाही,निलंबित ,विधानसभा चुनाव,chhattisgarh,election,news,सहायक अभियंता कमलेश कुमार,छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल,कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी भीम सिंह,जगदलपुर।
कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अय्याज तम्बोली ने मतदान दलों के  प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले 17 मतदान अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। इनमें पीठासीन अधिकारी सहित मतदान अधिकारी क्रमांक 1, 2 और 3 शामिल हैं।लोकसभा निर्वाचन के लिए आयोजित प्रशिक्षण में बिना सूचना के नदारत रहने वाले मतदान अधिकारियों के विरुद्ध निलंबन की यह कार्यवाही की गई। निलंबित कर्मचारियों में प्रधान पाठक चंद्रसेना कश्यप, नरेश नेताम, सहकारिता निरीक्षक ओंकारेश्वर सिंह, व्याख्यता पंचायत देवानंद साहू, समलू राम नाग, रामनारायण साहू, सहायक शिक्षक दीपक बड़़ा, देवेन्द्र कुमार नाग, अजय पन्ना, अनिल ध्रुव, अशोक भगत, खगेश्वर मांझी, सतीश किसपोट्टा, सहायक ग्रेड-3 एम श्रीकांत राव, पालकराम कोसमा, बसंत कुमार नेताम और वैभव श्रीवास्तव शामिल हैं।सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे 

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close