कोरबा लोकसभा सीट:ज्योत्सना महंत का नामांकन 29 मार्च को, CM भूपेश बघेल सहित कई कांग्रेसी दिग्गज होंगे शामिल

Shri Mi
3 Min Read

[wds id=”13″]

Join Our WhatsApp Group Join Now

कोरबा।कांग्रेस से कोरबा लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती ज्योत्सना चरण दास महंत 29 मार्च, शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। उनके नामांकन रैली, आमसभा और नामांकन दाखिले वक्त प्रमुख रूप से प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित अन्य मंत्री व कांग्रेस के दिग्गज नेता, पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे 

ज्योत्सना महंत के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह, पीसीसी के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक बोधराम कंवर, महापौर रेणु अग्रवाल के अलावा कोरबा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत विधानसभा के कांग्रेस विधायक पुरूषोत्तम कंवर, मोहित केरकेट्टा, डॉ.विनय जायसवाल, अम्बिका सिंहदेव, गुलाब कामरो के अलावा पदाधिकारी, कार्यकर्ता नामांकन रैली व आमसभा में शामिल होंगे।

ज्योत्सना महंत के द्वारा सुबह 11 बजे जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया जायेगा। नामांकन अवसर पर घंटाघर ओपन थियेटर में विशाल सभा को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित अन्य मंत्री व पदाधिकारी संबोधित करेंगे। आयोजन को लेकर सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने पार्टी पदाधिकारी जुटे हुए हैं।

कोरबा लोकसभा क्षेत्र से बतौर महिला प्रत्याशी श्रीमती ज्योत्सना महंत के पक्ष में प्रचार-प्रसार करने के साथ-साथ नामांकन रैली व आमसभा में अधिकाधिक लोगों की उपस्थिति के लिए कार्यकर्ताओं द्वारा अपील की जाती रही। आमसभा व नामांकन रैली में 10 हजार से अधिक लोगों के शामिल होने की बात पार्टी पदाधिकारियों ने कही है।

राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कांग्रेस कार्यालय मेंं पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर उन्हें जिम्मेदारियां देने के साथ निर्वाचन उपरांत पहली बार कोरबा विधानसभा क्षेत्र में पहुंच रहे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भव्य स्वागत करने की बात कही है।

रामपुर के पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर, कोरबा प्रभारी सुभाष घुप्पड़, चिरमिरी के महापौर के डमरू रेड्डी, बिलासपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी, बैकुण्ठपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नजीर अहमद,जिला पंचायत के उपाध्यक्ष अजय जायसवाल,छुरी नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक देवांगन, पोड़ी के जनपद उपाध्यक्ष सर्वजीत सिंह, , जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष उषा तिवारी, शहर अध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद ने जिला व ब्लाक कांग्रेस, सेवादल, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई व कांग्रेस से जुड़े सभी संगठनों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों से अधिकाधिक उपस्थिति का आग्रह किया है। Asset protection.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close