शिक्षक संघ ने अभियान- क्रमोन्नति/समयमान के तहत डीईओ बिलासपुर व संयुक्त संचालक को सौंपा ज्ञापन

Shri Mi
3 Min Read

[wds id=”13″]

बिलासपुर।छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के प्रांतीय निर्देशानुसार क्रमोन्नति/समयमान अभियान चलाया जा रहा है । इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ बिलासपुर की ओर से 28 मार्च को जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर एवम संयुक्त संचालक बिलासपुर संभाग को शिक्षक एलबी संवर्ग के पात्र शिक्षकों को क्रमोन्नति /समयमान प्रदान करने के लिए छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ जिला शाखा बिलासपुर द्वारा अपनी मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा गया।सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे 

संघ पदाधिकारियों ने डीईओ कार्यालय में सहायक संचालक अजय कौशिक से चर्चा करते हुए प्रमुख सचिव छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग एवं वित्त विभाग के निर्देशों का हवाला देते हुए तथा राज्य के अन्य जिलों में जिला शिक्षा अधिकारियों के द्वारा जारी किए जा रहे पत्रों का हवाला देते हुए जिले में भी पात्र शिक्षक एलबी संवर्ग को क्रमोन्नति समयमान वेतनमान प्रदाय करने के लिए शीघ्र ही कार्यालय से पत्र जारी करने की मांग की गई।

जिस पर सहायक संचालक ने जिला शिक्षा अधिकारी से चर्चा कर उचित कार्यवाही करने की बात कही।

संघ पदाधिकारियो ने संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग बिलासपुर आर एस चौहान को ज्ञापन सौंप कर एल बी संवर्ग के शिक्षकों को क्रमोन्नति/समयमान वेतनमान का लाभ देने के लिए ज्ञापन में संदर्भित पत्रों एवम अन्य संभाग के संयुक्त संचालक द्वारा जारी किए गए पत्र के आधार पर संभाग के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी करने की मांग की जिस पर उन्होंने उच्चाधिकारियों से चर्चा कर उचित कार्यवाही करने की बात कही।

ज्ञापन सौंपने वाले में छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा, प्रांतीय सचिव मनोज सनाड्य, जिला अध्यक्ष संतोष सिंह, जिला सचिव करीम खान, गंगेश्वर सिंह उइके, नर्मदा प्रसाद गढ़ेवाल,महिला प्रकोष्ठ प्रभारी श्रीमती प्रतिभा अवस्थी, तुलिका सिंह,संगीता तिवारी, सुषमा पाठक, निर्मल कौशिक, रामेश्वर गुप्ता, संदीप द्विवेदी, आशीष गुप्ता, राजेश पांडेय, प्रमोद शर्मा, चंद्रकांत पांडेय, चंद्रकांत सौलखे,आलोक पाण्डेय, साधेलाल पटेल, राजेश क्षत्री, अब्दुल गफ्फार खान, राजेश मिश्रा, सुनील चौधरी,असीम वर्मा, बसंत नेताम, श्रीधर मिश्रा, सुशील कैवर्त, हेमंत शर्मा, ललित सिदार, राम गोपाल साहू, मोती खाण्डे संजय यादव, आदि शिक्षक साथी उपस्थित रहें।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close