रायपुर एयरपोर्ट को लगातार दूसरी बार मिला अवार्ड

cgwallmanager
1 Min Read

airport

रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राष्ट्रीय टूरिज्म अवार्ड 2014 से सम्मानित किए जाने पर एयरपोर्ट आथोरिटी रायपुर को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर को लगातार दूसरी बार बेस्ट एयरपोर्ट का अवार्ड मिला है। इसके पहले वर्ष 2013 में भी यह अवार्ड मिला था। मुख्यमंत्री से रविवार को उनके निवास कार्यालय में स्वामी विवेकानंद विमानतल के निदेशक  संतोष धोके ने मुलाकात कर अवार्ड के रूप में मिले ट्राफी और प्रशस्ति पत्र दिखाया। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में केन्द्रीय पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित समारोह में गत 18 सितम्बर को यह अवार्ड प्रदान किया। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर के निदेशक संतोष धोके ने यह पुरस्कार ग्रहण किया। धोके ने बताया कि केन्द्रीय पर्यटन विभाग द्वारा मेट्रो एयरपोर्ट केटेगरी और रेस्ट ऑफ इण्डिया केटेगरी के अंतर्गत टूरिज्म अवार्ड दिया जाता है। रेस्ट ऑफ इण्डिया केटेगरी में छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट को वर्ष 2013-14 का अवार्ड लगातार दूसरी बार प्राप्त हुआ है। श्री धोके ने कहा कि राज्य सरकार के सहयोग से ही विमानतल का संचालन अच्छे तरीके से हो पा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रति सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

close