अटल और अरूण साव ने लिया नामांकन फार्म…स्वतंत्र उम्मीदवारों ने भी ठोंका दावा…सबको अंतिम तारीख का इंतजार

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—लोकसभा निर्वाचन बिलासपुर निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 5 के लिये अब तक कुल पांच प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म खरीदा है। जिला प्रशासन से प्रारूप प्रकाशन के बाद दूसरे दिन पांच अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र खरीदकर चुनाव लड़ने का दावा किया है। लेकिन किसी अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन पत्र जमा नहीं किया है। बताते चलें कि बिलासपुर लोकसभा सीट के लिए 23 अप्रैल को मतदान किया जाएगा। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 4 अप्रैल है।
                                लोकसभा निर्वाचन क्रमांक 5 बिलासपुर के लिए आज कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव के प्रतिनिधि अजय श्रीवास्तव ने नामांकन फार्म क्रय किया। इस दौरान अजय श्रीवास्तव के साथ कांग्रेस प्रवक्ता ऋषि पाण्डेय, कार्यालय सचिव सुभाष सिंह ठाकुर और राकेश सिंह भी मौजूद थे। जानकारी के अनुसार अटल श्रीवास्तव मुख्यमंत्री की उपस्थिति में नामांकन दाखिल करेंगे। बताते चलें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 2 अप्रैल को बिलासपुर प्रवास पर रहेंगे।
                प्रारूप प्रकाशन के बाद दूसरे दिन सालिकराम जोगी ने आवेदन खरीदा। सालिकराम जोगी खेकतरा पोस्ट बोड़तरा कला तहसील लोरमी जिला मुंगेली के रहने वाले हैं। भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी अरूण साव ने भी नामांकन फार्म खरीदा। इस दौरान भाजपा के नेता भी मौजूद थे। अरूण साव बाबजी पार्क रिंग रोड नंबर 2 में रहते हैं। इसी तरह कांग्रेस नेता राजू खटीक निवासी देवरीखुर्द ने भी स्वतंत्र अभ्यर्थी के रूप में नामांकन फार्म लिया। स्वतंत्र अभ्यर्थी संतोष कौशिक ने आवेदन लिया है। बताते चलें कि पहले दिन अम्बडरकराइट पार्टी समेत 2 लोगों ने आवेदन खरीदा है। अब तक कुल 7 लोगों ने नामांकन फार्म लिया है।
close