शिक्षकों की नई भर्ती पर रोक लगाने,सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रतिनिधि 2 अप्रैल को मिलेंगे शिक्षा सचिव से

Shri Mi
2 Min Read

[wds id=”13″]
रायपुर।राज्य सरकार द्वारा सभी शिक्षक पँचायत संवर्गो का बिना संविलियन किये 15 हजार नई भर्ती करने जा रही है वह भी नियमित जिससे बौखलाए छग सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय पदाधिकारी प्रांताध्यक्ष मनीष मिश्रा के अगुवाई में उपाध्यक्ष रंजीत बनर्जी,अजय गुप्ता,कार्यकारी अध्यक्ष सीडी भट्ट,अश्वनी कुर्रे,उप प्रांताध्यक्ष बलराम यादव,कोषाध्यक्ष शिव सारथी, महामंत्री छोटे लाल साहू प्रवक्ता बसन्त कौशिक,हुलेश चन्द्राकर, सहसचिव संकीर्तन नन्द सहित सम्भाग व जिला के पदाधिकारीगण 2 अप्रैल को मंत्रालय में प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी सहित शिक्षा संचालक से मिलकर 48000 संविलियन से वंचित शिक्षको का संविलियन करने तथा तब तक किसी भी प्रकार की नई भर्ती को निरस्त करने के लिए प्रारम्भिक रूप से अभ्यावेदन देंगे उसके बाद इस पर रोक लगाने के लिए बिलासपुर हाईकोर्ट में याचिका लगाएंगे साथ ही निम्नलिखित विषयो पर भी सचिव तथा संचालक से चर्चा और माँग पत्र सौपेंगे।सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे 

Join Our WhatsApp Group Join Now

1/संविलियन से वंचित शिक्षको का लोकसभा आचार सहित हटते ही तत्काल संविलियन करने।

2/क्रमोन्नति/समयमान वेतनमान सम्बन्धी स्पष्ट आदेश जिसमें प्रथम नियुक्ति तिथि से वरिष्टता निर्धारण कर क्रमोन्नत/समयमान वेतनमान का लाभ देने।

3/ संविलियन के पूर्व लम्बित एरियर्स का आदेश शिक्षा विभाग से निकलवाने ज्ञात हो कि वर्तमान में एरिर्यस सम्बन्धी पँचायत विभाग का आदेश कई जिले के शिक्षा विभाग नही मान रहे है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close