Chhattisgarh-क्रमोन्नति समयमान अभियान,सभी संकुलों को सौपे दावा पत्र

Shri Mi
2 Min Read

[wds id=”13″]
सीतापुर।छत्तीसगढ़ पंचायत/नगरीय निकाय शिक्षक संघ के प्रांतीय निकाय के आह्वान पर सोमवार को दोपहर गायत्री मंदिर प्रांगण,सीतापुर में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में क्रमोन्नति/समयमान अभियान के तहत 10 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण कर चुके पात्र समस्त शिक्षक/शिक्षिकाओं से क्रमोन्नति/समयमान की मांग को लेकर निर्धारित प्रपत्र में दावा/आपत्ति भरवाकर संघ के द्वारा लेने हेतु सभी संकुलों को दावा पत्र दिया गया । जिसे ब्लॉक इकाई सीतापुर के द्वारा संबंधित DDO(प्राचार्य/बीईओ-सीतापुर) को सौंपा जायेगा।बैठक में संघ के जिला पदाधिकारी/ब्लॉक पदाधिकारी एवं ब्लॉक् के शिक्षक/शिक्षिकाएं उपस्थित हुए। और सभी पात्र शिक्षकों का अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर दावा/आपत्ति फार्म अवश्य भरकर जमा कराने का संकल्प लिया गया।सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे 

Join Our WhatsApp Group Join Now

बैठक में शून्य निवेश नवाचार के लिए मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय द्वारा द्दिल्ली में राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले संगठन के ब्लॉक कोषाध्यक्ष सहायक शिक्षक गिरीश कुमार सिंह का सम्मान किया गया। सभी ने गिरीश जी को उनकी उपलब्धि के लिए बधाईदी और उज्जवल भविष्य की कामना की।आज के बैठक में संगठन द्वारा संविलियन प्राप्त राजपत्रित व्याख्याता कल्याणी एक्का, रोहिताश शर्मा, रामबिहारी गुप्ता अरुण सिंह,अमिता मिंज, फलवन्त बिशी पुश कुमार, अनूपा आइन्द,औरंगजेब मिंज, मोहन शास्त्री को हरा पेन प्रदाय कर सम्मानित किया गया।

आज के बैठक के पर्यवेक्षक जिला उपाध्यक्ष रोहिताश शर्मा, रामबिहारी गुप्ता एवं जिला मीडिया सेल प्रभारी कमलेश सिंह एवं विजय सिंह की उपस्थिति में जिला एवं ब्लॉक के निम्नांकित पदाधिकारीयो एवम शिक्षक/शिक्षिकायें— सन्तोष सिंह, सन्तोष गुप्ता(पिंटू), दीपक चन्द्र गुप्ता,राजू टोप्पो,मनोहर लाल बारीक,विनोद यादव,मोहन शास्त्री,सुनील पैंकरा,हरक साय, मनोज कुमार,दीपक सोनी,विजय कुमार गुप्ता,श्याम लाल भगत,जगेश्वर प्रसाद,बसन्त टोप्पो,डिवीजन तिर्की,पुश कुमार,निलेन्द्रिका पैंकरा,ललिता सिंह,गिरीश सिंह,कल्याणी एक्का,अमिता मिंज,अनूपा आइन्द,फलवन्त बिशी,अरुण सिंह,औरंगजेब मिंज,राकेश गुप्ता,राजकुमारी भगत,श्रीमती क्रांति…की उपस्थित में बैठक सम्पन्न हुआ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close