संविलियन से वंचित शिक्षाकर्मियो का हो पहले संविलियन,व्याख्याता, शिक्षक के पदो पर हो पदोन्नति,फिर की जाए सीधी भर्ती

Shri Mi
2 Min Read

[wds id=”13″]

Join Our WhatsApp Group Join Now

बालोद।छत्तीसगढ़ पंचायत ननि शिक्षक संघ बालोद के जिला अध्यक्ष दिलीप साहू ने बताया कि संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव से मांग किया है कि संविलियन से वंचित समस्त शिक्षाकर्मियो का पहले संविलियन किया जाये व शिक्षक तथा ब्याख्याता के रिक्त पदों पदोन्नति करने उपरांत सहायक शिक्षक एल बी के पद पर सीधी भर्ती किया जावे।जब तक पंचायत/न नि विभाग मे एक भी शिक्षाकर्मी कार्यरत रहेगा तब तोशिक्षा विभाग में जाने का उसका पहला अधिकार बनता है।सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे 

ऐसे में सरकार समस्त शिक्षाकर्मियों के बिना संविलियन किये शिक्षा विभाग में कैसे सीधी भर्ती कर सकती है।संघ ने कहा है कि अल्प वेतन में समान पात्रता व योग्यता के शिक्षक पं/न नि में सेवारत है, उनके सेवा से ही प्रदेश में शिक्षा का परिणाम उत्कृष्ट है, वर्तमान में सीधी भर्ती किये जाने पर शासनाधीन शालाओ में कार्यरत शिक्षक विभाग में कनिष्ठ हो जाएंगे।

यह भी पढे-कलेक्टर अचानक पहुंचे स्कूल, गैरहाजिर टीचर सस्पेंड

अतः जनघोषणा पत्र के आधार पर समस्त पं/न नि में सेवारत शिक्षको का पहले संविलियन किया जावे।मुख्यमंत्री जी से मांग किया है कि समस्त शिक्षक संवर्ग का संविलियन व पदोन्नति के बाद ही सीधी भर्ती किया जावे।

विदित हो कि विगत माह 8 मार्च को संविलियन सहित क्रमोन्नति,पदोन्नति,अनुकंपा नियुक्ति,वेतन विसंगति आदि पर कलेक्टर/सीईओ /डीईओ के माध्यम से मुख्यमंत्री,सभी विभागीय मंत्री,मुख्य सचिव व समस्त विभागीय सचिवो को संघ द्वारा ज्ञापन सौंपा जा चुका है ।संघ ने संविलियन से वंचित सभी शिक्षा कर्मियों के संविलियन व व्याख्याता व शिक्षक के पदो मे पदोन्नति के उपरांत सहायक शिक्षक एल बी मे सीधी भर्ती की मांग की है ।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close