शिक्षा का अधिकार (आरटीई)-निजी शालाओं में प्रवेश के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी,अब ये है अंतिम तिथि

Shri Mi
1 Min Read

[wds id=”13″]
narendra modi,government,curbs,heavy,school bags,no,home work,schools,heavy,school bagsरायपुर।
शिक्षा के अधिकार के तहत् गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले बच्चों, अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य को निजी स्कूलों में प्रवेश देने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 1 मार्च से प्रारंभ हो गयी है, जिसकी पहले अंतिम तिथि 30 मार्च 2019 थी। राज्य शासन ने जिसे बढ़ाकर 15 अप्रैल कर दिया है। अब इच्छुक आवेदक  पोर्टल के माध्यम से आवेदन 15 अप्रैल 2019 तक प्रस्तुत कर सकते है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

इच्छुक विद्यार्थी एवं पालक जनसुविधा केन्द्र, मोबाइल एप के माध्यम से प्रवेश संबंधी कार्यवाही कर सकते हैं, वेब पोर्टल http:/eduportal.cg.nic.in/RTE(एडूपोर्टलडाटसीजीडाटएनस्लेसआरटीई) है। इस संबंध में अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं का शालाओं में प्रवेश हो, इसके लिए छात्र-छात्राएं और अभिभावक को प्रवेश संबंधी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी संबंधित विद्यालय से भी प्राप्त की जा सकती है। शंकाओं के समाधान हेतु टोल फ्री नंबर 011-39589101 पर बात कर जानकारी प्राप्त की जा सकती

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close