जोगी कांग्रेस ने उठाई मांग,अफसरों की मनमानी पर सरकार रखे निगरानी

Shri Mi
2 Min Read


मीडिया प्रभारी देवेंद्र गुप्ता,भाजपा के नेता प्रतिपक्ष,जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़,प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे,रायपुर।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रवक्ता व मीडिया समन्वयक संजीव अग्रवाल ने एक अहम मुद्दे को मीडिया के माध्यम से छत्तीसगढ़ की जनता के समक्ष लाते हुए कहा है कि, भारतीय जनता पार्टी के रमन सिंह की सरकार के शासन काल में अधिकारियों की मनमानी इस कदर बढ़ गई है कि सरकार बदलने के बाद भी वह यथावत जारी है। छत्तीसगढ़ में अधिकारी इतने मन-चले हो गए हैं कि उन्हें कानून व्यवस्था की कोई परवाह नहीं है।संजीव अग्रवाल ने कहा कि सरकार चली गई परंतु भ्रष्ट अधिकारियों के आचरण नहीं बदले।18 मार्च को छत्तीसगढ़ शासन के आवास एवं पर्यावरण विभाग द्वारा रायपुर के डिप्टी कलेक्टर प्रणव सिंह को सूरज कुमार साहू के स्थान पर भाड़ा नियंत्रक,रायपुर के पद पर नियुक्त किया गया है। परंतु हैरत की बात है कि इस अधिकारी ने एक मार्च को ही अपने आपको रायपुर भाड़ा नियंत्रक मानते हुए आदेश जारी कर दिए।सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे 

Join Our WhatsApp Group Join Now

अब प्राप्त दस्तावेज़ों के अनुसार या तो शासन के द्वारा कोई गलती हुई है (जिसकी गुंजाईश कम ही है) या फिर यह अधिकारी अपने अधिकार का दुरुपयोग कर रहा है। अब प्रश्न यह है कि क्या यह अधिकारी भ्रष्टाचार की सारी सीमा लाँघ कर काम नहीं कर रहा है ? ऐसे ही अधिकारियों के आचरण के कारण सरकारें बदनाम होती हैं।

संजीव अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ की मौजूदा काँग्रेस सरकार से मांग की है कि इस विषय को संज्ञान में लेकर इस मन-चले अधिकारी पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करे और एक मिसाल पेश करे ताकि इसके जैसे और अधिकारियों तथा कर्मचारियों अपनी मनमानी और भ्रष्टाचार करने से पहले सचेत रहें क्योंकि इन अधिकारियों की करनी का दंश प्रदेश की मासूम जनता को झेलना पड़ता है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close