ONGC Recruitment-ओएनजीसी में 785 पदों पर निकली बंपर नौकरियां, ऐसे करें आवेदन

Shri Mi
3 Min Read

[wds id=”13″]
थल सेना रैली,jobs,छत्तीसगढ़,बिलासपुर,बहतराई स्टेडियम,,Railway Recruitment 2019-20, Rrc Group D Recruitment, Rrb Group D Recruitment, Railway Recruitment 2019-20 Chnages In Registration Format, Rrb Rrc Changes In Pet Exam, Railway Board Changes In Recruitment, Railway Recruitment Latest News,,FCI Recruitment ,clat,2019,common,law,admission,test,registration,process,RRB ALP Technician Fee Refund,Rrb, Rrb Recruitment, Railway Recruitment, Indian Railways, Junior Engineers, Government Jobs,,CISF Recruitment 2018रायपुर-
ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ONGC) एक महारत्न पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज ने E1 स्तर पर एग्जिक्युटिव इंजीनियर और भू-विज्ञान विषयों में स्नातक प्रशिक्षु के पद के लिए 785 पदों के लिए विज्ञापन दिया है. देहरादून ने असिस्टेंट एग्जिक्युटिव इंजीनियर के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं. योग्य उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 अप्रैल 2019 को शाम 6 बजे तक है. साथ ही डाक्यूमेंट्स अपलोड करने और इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर को डाउनलोड करने की अवधि 5 मई 2019 से लेकर 20 मई 2019 तक है. चयनिय उम्मीदवारों का इंटरव्यू 6 जून 2019 से शुरू होगा.सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे 

Join Our WhatsApp Group Join Now

एक उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार अधिकतम चार पदों के लिए ही आवेदन कर सकता है, जिनमें असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, केमिस्ट, जियोलॉजिस्ट, गेओफिसिसिस्ट, मैटेरियल्स मैनेजमेंट अफसर, प्रोग्रामिंग ओफ्फिसर और ट्रांसपोर्ट अफसर के पद शामिल हैं.

यह भी पढे-Chhattisgarh-चुनावी शोर में दबकर रह गई,दुष्कर्म पीड़िता और किन्नरों की आवाज,अमित जोगी ने CM को चिट्ठी लिखकर की जांच की मांग

इन पदों पदों पर नौकरी के लिए विज्ञापन देते हुए ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ONGC) ने कहा है कि हम GATE 2019 के माध्यम से इंजीनियरिंग और भू-विज्ञान विषयों में कक्षा I के कार्यकारी (E1 स्तर पर) के रूप में संगठन में शामिल होने के लिए उज्ज्वल अकादमिक रिकॉर्ड के साथ युवा, होनहार और ऊर्जावान उम्मीदवारों की तलाश कर रहे हैं.

यह भी पढे-शिक्षाकर्मियों को अब तक नहीं मिला वेतन,बीजेपी नेता ने कहा -कांग्रेस सरकार में नहीं बदले हालात

ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ONGC) की तरफ से कुल 785 पद निकाले गए, जिनमें-

जरनल- 389

ओबीसी- 190

एससी- 101

एसटी- 47

ईडब्लूएस- 58.

साथ ही आयु सीमा एईई (ड्रिलिंग/ सीमेंटिंग) के पद के लिए अधिकतम 28 साल और अन्य सभी पदों के लिए अधिकतम 30 साल होनी आवश्यक है. इसके साथ ही अधिकतम आयु में ओबीसी वर्ग को तीन साल, एससी/ एसटी वर्ग के पांच साल और दिव्यांगों को दस साल की छूट प्राप्त होगी.

चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट, ongcindia.com पर जाएं.
चरण 2: मुखपृष्ठ पर, मुख्य टैब में ‘करियर’ पर क्लिक करें.
चरण 3: ड्रॉप-डाउन मेनू के अंतर्गत ‘भर्ती सूचना’ पर क्लिक करें.
चरण 4: GATE-2019 ATE के माध्यम से E1 स्तर पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया लिंक पर क्लिक करें.
चरण 5: application ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें.
चरण 6: फॉर्म भरें, फोटो अपलोड करें.
चरण 7: आखिर में भुगतान करें.

उम्मीदवारों को पंजीकरण शुल्क के रूप में 370 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को किसी भी शुल्क का भुगतान करने से छूट दी जाएगी.

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close