1 जुलाई को हो सम्पूर्ण संविलियन,संजय शर्मा ने कहा “हमारा विजन, सम्पूर्ण संविलियन”,15 हजार शिक्षाकर्मियों का जुलाई में होगा संविलियन

Shri Mi
2 Min Read

 

[wds id=”13″]

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

राज्य शासन ,संतान पालन अवकाश,प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा,छत्तीसगढ़ पंचायत न नि शिक्षक संघ,बिलासपुर।छत्तीसगढ़ पंचायत ननि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने 5 अप्रैल को प्रमुख सचिव शिक्षा गौरव द्विवेदी से चर्चा किया कि पहले पंचायत/ननि में सेवारत शिक्षको का सम्पूर्ण संविलियन किया जावे.उसके बाद ही सीधी भर्ती किया जावे।सम्पूर्ण संविलियन के पहले भर्ती किये जाने से पूर्व से कार्यरत पं/ननि के वरिष्ठता व अन्य विभागीय दायित्व का हनन होगा,साथ ही विभाग में पूर्व से सेवारत होने के कारण इनका संविलियन का अधिकार बनता है।सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

जनघोषणा पत्र में भी 2 वर्ष पूर्ण करने वाले शिक्षक पं/ननि के संविलियन का उल्लेख है, अतः आने वाले निर्धारित संविलियन तिथि 1जुलाई 2019 को सम्पूर्ण संविलियन किया जावे।

ज्ञातव्य है 1जुलाई 2019 को 8 वर्ष पूर्ण करने वाले पंचायत विभाग से 13,240 शिक्षको की जानकारी व नगरीय निकाय से 1,680 शिक्षको की जानकारी,लगभग 15 हजार शिक्षको के संविलियन का प्रस्ताव बनाकर शिक्षा विभाग को भेजा गया है।

ज्ञात हो शासकीय आंकड़े के आधार पर अभी 36 हजार शिक्षक पं/ननि ही संविलियन से बाहर है,,जो पंचायत व नगरीय निकाय के अंतर्गत सेवारत है।

संघ ने मांग किया है की सीधी भर्ती के पूर्व प्रदेश भर में सेवारत पं/ननि के शिक्षको का सम्पूर्ण संविलियन किया जावे।हमारा विजन, सम्पूर्ण संविलियन।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close