Chhattisgarh-विशेषज्ञ दल ने किया व्यावसायिक शिक्षा के स्कूलों का निरीक्षण,546 स्कूलो मे व्यावसायिक कोर्स संचालित

Shri Mi
2 Min Read

[wds id=”13″]
रायपुर।
व्यावसायिक शिक्षा और कैरियर काउंसिलिंग की दो दिवसीय कार्यशाला में शामिल होने आए विशेषज्ञों और प्रतिनिधियों ने आज प्रदेश के स्कूलों में संचालित व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत चार स्कूलों में जाकर विभिन्न ट्रेडों का अवलोकन किया और प्रशिक्षण ले रहे विद्यार्थियों से चर्चा की। संचालक एजुकेशन हब बी.महेश शर्मा, श्रजा के साथ सहायक संचालक राज्य माध्यमिक शिक्षा मिशन डॉ. एम. सुदीश, डॉ. आर.के. अग्रवाल, एमआईएस शैलेन्द्र वर्मा की टीम के साथ इस अवसर पर प्रशिक्षण देने वाली संस्थाओं के वोकेशनल ट्रेनिंग समन्वयक भी उपस्थित थे। सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

निरीक्षण दल ने रायपुर के जे.आर.दानी कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवापारा राजिम, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजिम और रायपुर के रविग्राम स्कूल में जाकर व्यावसायिक शिक्षा के विभिन्न सात ट्रेडों- रिटेल, एग्रीकल्चर, आटोमोबाइल, आईटी, बैंकिंग, हेल्थकेयर, मीडिया एण्ड इंटरटेनमेंट में दी जा रही शिक्षा की जानकारी ली।

राज्य माध्यमिक शिक्षा मिशन के अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश के 546 विद्यालयों में व्यावसायिक शिक्षा के 10 विभिन्न ट्रेड संचालित किए जा रहे हैं। वर्तमान में कुल एक हजार 92 प्रशिक्षक और 12 व्यावसायिक ट्रेनिंग प्रोवाइडर कार्यरत हैं। इसके तहत आईसेक्ट द्वारा 74 स्कूलों में आईटी और बैंकिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बी-एबल द्वारा 31 स्कूलों में कृृषि और 52 स्कूलों में हेल्थकेयर, सेन्टम वर्क स्किल द्वारा 139 स्कूलों में आई.टी. रिटेल और टेलीकॉम, एमपॉवर प्रगति द्वारा 165 स्कूलों में आईटी, रिटेल, बैंकिंग और टेलीकॉम, ग्राम तरंग द्वारा 62 स्कूलों में आटोमोबाइल, आईएल एण्ड एफएस द्वारा 164 स्कूलों में हेल्थकेयर, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड हार्डवेयर, इन्डस एडूट्रेन द्वारा 80 स्कूलों में मीडिया एण्ड इंटरटेनमेंट, ओरियन एडूटेक द्वारा 56 स्कूलों में टेलीकॉम, इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड हार्डवेयर, लक्श जॉब स्किल द्वारा 24 स्कूलों में बैंकिंग, स्किल ट्री द्वारा 91 स्कूलों में हेल्थ केयर, विदयांता स्किल द्वारा 91 स्कूलों में हेल्थकेयर और लेबरनेट द्वारा 63 स्कूलों में एग्रीकल्चर, ब्यूटी एण्ड वेलनेस ट्रेड का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close