RJD सुप्रीमो लालू यादव को सुप्रीम कोर्ट से झटका, जमानत याचिका खारिज

Shri Mi
1 Min Read

[wds id=”13″]
Laloo Prasad Yadav, Irctc Scam, Patiala House Court, Rjd Chief Laloo Prasad Yadav, Tejaswi Yadav,नई दिल्ली-
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को  बहुचर्चित चारा घोटाले के तीन मामलों में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका खारिज कर दी. चारा घोटाले से जुड़े मामलों में दोषी करार दिए जा चुके लालू प्रसाद यादव की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की गई थी. इस याचिका पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी.सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

इससे पहले मंगलवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की तरफ से लालू प्रसाद को जमानत नहीं देने को लेकर विरोध किया गया था. CBI ने SC में हलफनामा दाखिल कर कहा था कि लालू प्रसाद यादव हॉस्पिटल से राजनीतिक गतिविधियों का संचालन कर रहे हैं. हलफनामे में कहा गया था कि लालू प्रसाद यादव लोकसभा चुनाव 2019 के चलते जमानत मांग रहे हैं.

CBI ने मंगलवार को कहा था कि लालू प्रसाद यादव जमानत का इस्तेमाल लोकसभा चुनाव की राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होने के लिए कर सकते हैं.  सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से ये साफ हो गया है कि लालू यादव को अब जेल में ही रहना होगा.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close