देखिए तस्वीरें-बस्तर लोकसभा क्षेत्र में पहले चरण में वोटिंग शुरू,सुकमा-कोडेनार में लंबी-लंबी लाइने,पोलिंग बूथों के आसपास ड्रोन से निगरानी

Shri Mi
2 Min Read

[wds id=”13″]

Join Our WhatsApp Group Join Now

सुकमा।लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण (Lok Sabha Elections 2019 First Phase Voting) के लिए छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में से एक सीट (बस्तर लोकसभा सीट) पर आज सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू हो गई है। धुर नक्सल प्रभावित इस संसदीय क्षेत्र में आने वाले आठ विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है।सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

यहां चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था व स्वतंत्र मतदान के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रथम चरण के लिए बस्तर लोकसभा क्षेत्र के दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर और कोंटा विधानसभा में मतदान के लिए सवेरे 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।

बस्तर में कोडेनार, सुकमा में मतदाओं ने अपने मतों का प्रयोग दिया।मतदान केंद्रों में लंबी कतारें देखने को मिल रही है।

छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में मतदान होगा। पहले चरण के लिए आज अन्य दो चरण का मतदान 18 अप्रैल और 23 अप्रैल को होगा।

पहले चरण में नक्सल प्रभावित बस्तर लोकसभा सीट के लिए, दूसरे चरण में कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद लोकसभा सीट के लिए तथा तीसरे चरण में रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर चांपा, दुर्ग और सरगुजा लोकसभा सीट के लिए मतदान होगा।

लोकसभा निर्वाचन के दौरान तीन चरणों में राज्य के एक करोड़ 89 लाख 16 हजार 285 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 166 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे। इसके लिए 15 हजार 365 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close