ट्रेनिंग में गैरहाजिर एक दर्जन कर्मचारियों को कलेक्टर ने जारी किया शो-कॉज नोटिस

Shri Mi
1 Min Read

[wds id=”13″]
छात्रावास अधीक्षक,शो कॉज नोटिस,मतदान अधिकारियों,प्रशिक्षण,लोकसभा चुनाव,अनुपस्थित,,नोटिस जारी,chhattisgarh,गैरहाज़िर ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक,मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी कोण्डागांव,kondagaon,chhattisgarh news,hindi newsबेमेतरा।
लोकसभा निर्वाचन के लिए चुनाव प्रशिक्षण में गैर हाजिर रहने वाले एक दर्जन शासकीय कर्मचारियों को निर्वाचन कार्य में लापरवाही मानते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महादेव कावरे ने निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में शासकीय दायित्व का निर्वहन नहीं करने एवं लापरवाही बरतने के कारण उन्हें लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के विभिन्न प्रावधानों के तहत यह शोकॉज नेाटिस जारी किया है।सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

इनमें ंयुगल किशोर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी बेमेतरा, साहेबदास स्थल सहायक लोक स्वा.या.बेमेतरा, पोषण सिंह, सहा.ग्रेड-03 नगर पालिका बेमेतरा, पवन कुमार सहा.ग्रेड.-02 लो.स्वा.यां.बेमेतरा, नारायण सहा.शि.ई.(एल.बी.) शासकीय प्राथ.शा.सुरकी वि.ख.बेमेतरा, विनोद कुमार सहा.शि.ई.(एल.बी.) प्रा.शा.नया ढाबा. वि.खं. बेरला, राकेश कुमार सहा.शि.ई.(एल.बी.) शा.प्रा.शा.छीतापार वि.खं. बेमेतरा, गोपाल दास सहायक ग्रेड-02 समाज कल्याण बेमेतरा, श्रीमति कोमल शिक्षक (पंचायत) शा.माध्य.शा. नगपुरा वि.ख. बेमेतरा, हेमंत कुमार मानचित्रकार लो.स्वा.या.(प्रो) बेमेतरा, शिवेन्द्र कुमार सहा.शि.पं. शासकीय प्रा.शा. भरदालोधी साजा एवं नवीन, शिक्षक पंचायत शा.पू.मा.शा. खपरी साजा शामिल है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close