कांग्रेस ने जारी की 7 उम्मीदवारों की लिस्ट,यहाँ से चुनाव लड़ेंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया

Shri Mi
1 Min Read

[wds id=”13″]

Join Our WhatsApp Group Join Now

Agusta Westland Case, Christian Michel, Ed, Rahul Gandhi, Sonia Gandhi,,Rajasthan Election, Congress Manifesto, Jan Ghoshna Patra, Farm Loans, Congress Manifesto Rajasthan, Congress Jan Ghoshna Patra, Sachin Pilot, Rajasthan,नईदिल्ली।काग्रेस ने 7 उम्मीदवारों की अपनी अगली सूची जारी की है. उनमें मध्य प्रदेश की 3, पंजाब की 2 और बिहार-कश्मीर की 1-1 सीट पर नाम तय किए हैं. लिस्ट के मुताबिक ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश के गुणा से मैदान में उतरेंगे. वहीं, मनीष तिवारी पंजाब के आनंदपुर साहिब से चुनाव लड़ेंगे।

वहीं, बिहार के बाल्मिकी नगर से शाश्वत केदार कांग्रेस के टिकट पर उतरेंगे. वहीं मध्य प्रदेश के विदिशा से कांग्रेस ने शैलेंद्र पटेल को उतारा है. वहीं, राजगढ़ सीट से मोना सुस्तानी को उतारा है. पंजाब के संगरूर सीट से केवल सिंह ढिल्लों पर कांग्रेस ने भरोसा जताया है. जबकि जम्मू-कश्मीर के लद्दाख से रिजिन पालबार उम्मीदवार होंगे।

बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव सात चरण ने हो रहा है. पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को संपन्न हो गया. 20 राज्यों के 91 सीटों पर गुरुवार को मतदान हुआ. 18 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान है. इस दिन लोकसभा के 91 सीटों के लिए लोग वोटिंग करेंगे.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close