तितली की कहानी पर रोचक फिल्म…. जशपुर कलेक्टर की पहल पर बच्चों को सिखाने का नया अँदाज

Chief Editor
2 Min Read

जशपुरनगर । जिला ग्रन्थालय में आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार गुरुकुल कक्ष में जिला कलेक्टर नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर सहित बच्चों की मौजूदगी में बटरफ्लाई के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक जानकारी सौरव सिंह के द्वारा दी गयी । जिसमे रोचक तरीके से तितली की अलग अलग किस्मे और टाइप के बारे में बताया गया। कॉमन सैलो ,ग्रास एलो सनी, देनाइड एग फ्लाई साउदर्न ग्रेस ज्वेल जैसी सैकड़ों किस्मों को फिल्म के माध्यम से गुरुकुल में दिखाया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

साथ ही तितली के जन्म से लेकर विकास की कहानी  पर रोचक एनिमेटेड फिल्म भी दिखाई गई । जिसमें पालकों सहित छोटे बच्चे शामिल हुए।यह जानकारी बच्चों में प्राकृतिक जीवों के प्रति साकारात्मक सोच के साथ ही रचनात्मक वृत्तियों को उभारेगा।जिला कलेक्टर   के बगले में बच्चों को सुबह ही 8 बजे तितलियों के काफी किस्में को देखने के लिए आमन्त्रित किया गया है।सभी शामिल बच्चों को कलेक्टर बंगला में सौरभ सिंह के द्वारा प्रत्यक्ष तौर पर तितलियों के सम्बन्ध में उनके किस्मों को बताया जाएगा।जिसमें विधिवत सांय फिल्मों में शामिल बच्चों का पंजीयन भी किया गया। जिला प्रशासन के द्वारा नई सोच के रूप में जिला गुरुकुल में स्थापित के चिल्ड्रेन कॉर्नर अंतर्गत प्रतिदिन बच्चे कुछ ना कुछ सीख रहे हैं । इस कार्यक्रम के बाद भी बच्चों के साथ कलेक्टर ने काफी समय बिताया। पूरे कार्यक्रम में जिला ग्रन्थालय शिक्षा विभाग स्टाफ सहित नव संकल्प के स्टाफ मौजूद थे।

close