राज्य शासन वेतन एवं एरियर्स के लिए शीघ्र जारी करे आबंटन,संजय शर्मा बोले-शिक्षक संवर्ग के समस्त प्रकार के एरियर्स राशि का हो भुगतान

Shri Mi
2 Min Read

[wds id=”13″]
राज्य शासन ,संतान पालन अवकाश,प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा,छत्तीसगढ़ पंचायत न नि शिक्षक संघ,बिलासपुर।
छत्तीसगढ़ पंचायत न.नि.शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने राज्य शासन से शीघ्र एरियर्स एवं वेतन के लिए आबंटन जारी करने का मांग किया है।ज्ञात हो कि 05 अप्रेल को प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल द्वारा प्रमुख सचिव शिक्षा श्री गौरव द्विवेदी जी से मिलकर प्रदेश भर में लम्बित लगभग 14 करोड़ एरियर्स राशि के भुगतान के लिए स्पष्ट दिशा निर्देश जारी करने मांग किया था, जिसके पश्चात प्रमुख सचिव शिक्षा द्वारा वित्त विभाग के सहमति से अपर मुख्य सचिव पंचायत व विशेष सचिव नगरीय निकाय को 06 अप्रेल को ही पत्र लिखकर पंचायत व नगरीय निकाय विभाग में कार्यरत अवधि के एरियर्स का भुगतान तत्समय कार्यरत विभाग द्वारा ही किये जाने का आदेश जारी किया गया।सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिसके पश्चात पंचायत संचालक द्वारा अपने 02 मार्च के आदेश को संशोधन करते हुए पंचायत विभाग द्वारा संविलियन पूर्व के लंबित समस्त प्रकार के एरियर्स का पंचायत विभाग द्वारा ही भुगतान किए जाने का आदेश 06 अप्रेल को जारी किया गया है।प्रमुख सचिव शिक्षा के आदेश के बाद आर एम एस ए के राज्य कार्यालय द्वारा 8 अप्रैल को गणना पत्रक के साथ लम्बित एरियर्स की जानकारी मंगाया गया है।

प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि प्रदेश में हजारों शिक्षको के एरियर्स लंबित है, राज्य शासन शीघ्र समस्त प्रकार के लम्बित एरियर्स राशि भुगतान के लिए आबंटन जारी करे,,जिससे समस्त शिक्षको को लंबित एरियर्स का भुगतान हो सके।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close