Watch Video-15 लाख और अच्छे दिन पर RJD सुप्रीमो लालू यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी पर dubsash वीडियो से कसा तंज

Shri Mi
2 Min Read

नई दिल्ली-चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. अलग अंदाज के लिए मशहूर लालू यादव ने डबस्मैश के जरिए साल 2014 के चुनावों में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए वादों पर चुटकी ली. 17 सेकंड की यह वीडियो उनके आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर की गई है.सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

यह वीडियो कब शूट की गई, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. ग्रे टी-शर्ट पहने लालू यादव पीएम मोदी के अच्छे दिन के नारे पर होंठ हिला रहे हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि हर भारतीय को 15-20 लाख रुपये मिल जाएंगे. डबस्मैश में बैकग्राउंड में चल रही आवाज से आपको होंठ मिलाने होते हैं.

2014 के चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी के तत्कालीन प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने ”अच्छे दिन” का वादा किया था. उन्होंने अपने भाषण में कहा था, ये जो चोर-लुटेरों के विदेशी बैंकों में पैसे जमा हैं, उसे अगर वापस ले आए तो हिंदुस्तान के हर गरीब शख्स को 15-20 लाख रुपये मिल जाएंगे. इसके बाद विपक्ष लगातार उन पर 15 लाख रुपये गरीबों के खाते में डालने का दवाब बनाता रहा है. चुनावी कैंपेन में कांग्रेस चीफ राहुल गांधी ने कई बार इस मुद्दे को उठाया.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close