BJP प्रत्याशी सुनील सोनी समेत सात को नोटिस जारी,जवाब के लिए तीन दिन का समय,अब तक 12 प्रत्याशियों को नोटिस जारी

Shri Mi
3 Min Read

[wds id=”13″]
छात्रावास अधीक्षक,शो कॉज नोटिस,मतदान अधिकारियों,प्रशिक्षण,लोकसभा चुनाव,अनुपस्थित,,नोटिस जारी,chhattisgarh,गैरहाज़िर ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक,मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी कोण्डागांव,kondagaon,chhattisgarh news,hindi newsरायपुर।रायपुर लोकसभा निर्वाचन लड़ रहे प्रत्याशियों द्वारा चुनावी प्रचार-प्रसार संबंधी व्यय का लेखा निर्धारित तिथि में प्रस्तुत नहीं करने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. बसवराजु एस. ने 7 और प्रत्याशियों को नोटिस जारी कर तीन दिवस के भीतर जबाव मांगा गया है। इस संबंध में अब तक 12 प्रत्याशियों को नोटिस जारी किया जा चुका है। यदि ये प्रत्याशी अगली निर्धारित तिथि में अपने चुनावी व्यय का लेखा प्रस्तुत नही करेंगे तो उनकी चुनावी प्रचार संबंधित सभी अनुमतियां निरस्त कर दी जाएगी।गौरतलब है निर्धारित तिथि के तहत 13 अप्रैल को 12 प्रत्याशियों को लेखांकन दल के समक्ष अपना व्यय लेखा प्रस्तुत कराना था इसमें से 7 प्रत्याशियों द्वारा व्यय लेखा प्रस्तुत नही किया गया। इस संबंध में रिटर्निंग अधिकारी डॉ. बसवराजु एस. ने इसे लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा-77 के उल्लंघन तहत 7 प्रत्याशियों को नोटिस जारी करते हुए तीन दिवस के भीतर उपस्थित होकर जबाव प्रस्तुत करने को कहा है।सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे 

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिन प्रत्याशियों को नोटिस जारी की गई है उनमें सुनील सोनी भारतीय जनता पार्टी, खिलेश कुमार साहू बहुजन समाज पार्टी, इकराम सैफी आम्बेडकारईड पार्टी ऑफ इंडिया, तामेश्वर साहू भारतीय किसान पार्टी, देवेन्द्र कुमार पाटिल सोशलिस्ट यूनिटी सेन्टर ऑफ इण्डिया (कम्युनिस्ट), रूपेश साहू निर्दलीय और संतोष साहू निर्दलीय शामिल है।

गौरतलब है कि चुनाव लड़ रहे सभी 25 प्रत्याशियों को चुनाव के प्रचार-प्रसार व अन्य खर्चों का तीन बार ब्यौरा लेखांकन दल के समक्ष प्रस्तुत करना होगा। चुनावी खर्च का ब्यौरा प्रस्तुत करने हेतु तिथि निर्धारित कर दी गई है। प्रत्याशियों को निर्धारित तिथियों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कलेक्टोरेट परिसर स्थित पुराना डी.आर.डी.ए. भवन के भू-तल में स्थित लेखांकन दल के समक्ष व्यय का ब्यौरा प्र्रस्तुत करने को कहा गया है।

चुनावी खर्च का ब्यौरा जमा करने के लिए जारी कार्यक्रम के अनुसार प्रमोद दुबे, संतोष यदु, अजय चकोले, छविलाल कंवर, देवकी दुबे, बनमाली छुरा, विजय कुमार कुर्रे, टार्जन जांगड़े, प्रितेश पाण्डेय, मनीष श्रीवास्तव, रामदयाल डहरिया, शंकरलाल वरदानी और संजु कुमार यादव के लिए 12, 16 व 20 अप्रैल की तिथि निर्धारित की गई है। इसी तरह सुनील सोनी, खिलेश कुमार साहू, इकराम सैफी, तामेश्वर साहू, देवेन्द्र कुमार पाटिल, योगिता बाजपेयी, शैलेन्द्र कुमार बंजारे, नवीन गुप्ता, प्रवीण जैन, रामकृष्ण वर्मा, रूपेश साहू और संतोष साहू को 13, 17 व 21 अप्रैल 2019 को अपना व्यय रजिस्टर प्रस्तुत करना होगा।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close