शिक्षको के समयमान/क्रमोन्नति फार्म के साथ पेंडिंग एरियर्स भुगतान और कई मांगे रखी शिक्षक संघ ने

Shri Mi
2 Min Read

[wds id=”13″]
गुरूर-
छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के प्रांतीय निर्देश परसोमवार को संघ ब्लॉक इकाई गुरूर के पदाधिकारियो द्वारा क्रमोन्नती/ समयमान फार्म विकास खंड के शिक्षक एल बी संवर्ग द्वारा भरे गए फार्म विकास खंड शिक्षा अधिकारी व सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारियो की अनुपस्थिति मे विभाग लिपिक एस सी साहू को विकास खंड शिक्षा कार्यालय मे सौपा गया।सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे 

Join Our WhatsApp Group Join Now

साथ ही स्थानीय समस्याओ मे लंबित समयमान वेतनमान के एरियर्स,सर्व शिक्षा अभियान के संविलियन के पूर्व के लंबित महंगाई भत्ते के एरियर्स,RMSA के सभी लंबित एरियर्स भुगतान,पुनरीक्षित वेतनमान के अंतर की राशि,परिवीक्षावधि के एरियर्स व लंबित डीए की राशि ,निम्न से उच्च पद मे गए शिक्षक पंचायत /शिक्षक एल बी संवर्ग के अंतर राशि का एरियर्स ,स्वयं के व्यय पर बीएड/डीएड आदि पर वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ व अंशदायी पेंशन के पास बुक संधारण आदि पर भी ज्ञापन दिया गया।

यह भी पढे-Loksabha Election-इन दिग्गज नेताओं के वो बिगड़े बोल जिनकी वजह से उनके प्रचार पर लगा बैन

ज्ञपन सौंपने वालो मे ब्लाकाध्यक्ष सूरज गोपाल गंगबेर,जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र देवांगन,ब्लाक उपाध्यक्ष हरीश साहू,सचिव नरेंद्र साहू,जिला संगठन मंत्री रिखी ध्रुव,जिला सहसचिव जगत साहू,महेंद्र चौधरी ब्लॉक उपाध्यक्ष, वीरेंद्र गंगराले आदि शामिल थे ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close