डीएमके नेता कनिमोझी के घर IT का रेड, एमके स्टालिन ने पीएम मोदी पर लगाया आरोप

Shri Mi
2 Min Read

[wds id=”13″]
Income Tax, Kanimozhi, It Raid Kanimozhi, Rajya Sabha Mp Kanimozhi,नई दिल्ली-
इनकम टैक्स विभाग (IT) ने डीएमके की राज्य सभा सांसद और थुटूकुडी संसदीय क्षेत्र के लिए उम्मीदवार कनिमोझी के घर पर छापा मारा है. आईटी ने डीएमके उम्मीदवार कनिमोझी के घर थुटूकुडी में छापेमारी की. आईटी की रेड के खिलाफ डीएमके कार्यकर्ताओं ने घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इसके अलावा आयकर विभाग ने डीएमके नेता गीता जीवन की प्रॉपर्टी पर भी छापा मारा है.आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक स्थानीय प्रशासन द्वारा साझा की गई जानकारी के बाद कनिमोझी के घर में खोजबीन की गई. कनिमोझी वहां थी और उन्होंने टीम के साथ सहयोग किया. आईटी विभाग को कुछ नहीं मिला. सर्च अभियान खत्म हो गया है.

कनिमोझी के घर पर आईटी की छापेमारी पर डीएमके चीफ एमके स्टालिन ने कहा, ‘तमिललसाई सुंदररजन के घर पर करोड़ों रुपए रखे गए हैं, वहां कोई छापे क्यों नहीं पड़े. मोदी चुनाव में आईटी, सीबीआई, न्यापालिका और अब चुनाव आयोग का उपयोग कर रही है. मोदी चुनाव में हारने से डर रहे हैं, इसलिए ऐसा कर रहे हैं.’

राज्यसभा सदस्य कनिमोझी बीजेपी की राज्य इकाई की अध्यक्ष तमिलिसाई सौंदराराजन के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं, जिसके लिए मतदान 18 अप्रैल को होना है.

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

बता दें कि चुनाव आयोग ने धन के अधिक उपयोग के मामले में तमिलनाडु के वेल्लोर निर्वाचन क्षेत्र में लोकसभा चुनाव को रद्द कर दिया है.चुनाव रद्द करने क यह मामला कुछ दिनों पहले द्रमुक उम्मीदवार के कार्यालय से कथित रूप से नकद राशि जब्त किए जाने को लेकर है. 10 अप्रैल को जिला पुलिस ने DMK के वेल्लोर उम्मीदवार और दो अन्य के खिलाफ आयकर छापे के संबंध में एफआईआर दर्ज की थी.

इनकम टैक्‍स विभाग की टीम ने 30 मार्च को दुरई मुरुगन के ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिसमें बेहिसाब संपत्‍ति बरामद हुई थी और 10.50 लाख रुपये नकद जब्‍त किए गए थे. दो दिन बाद इनकम टैक्‍स अफसरों ने उसी जिले में डीएमके नेता के सहयोगी से जुड़े सीमेंट गोदाम से 11.53 करोड़ रुपये जब्त किए थे.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close