सहायक शिक्षक LB को नहीं मिली पदोन्नति …. हर महीने हो रहा 15 हजार रुपए का नुक़सान

Shri Mi
2 Min Read


रायपुर-
छत्तीसगढ़ संयुक्त शिक्षाकर्मी संघ के प्रांत अध्यक्ष केदार जैन ने सहायक शिक्षक एलबी की भी वरिष्ठता सूची विषय वार पदोन्नति के लिए जारी करने की मांग की है। एक बयान में उन्होंने कहा है कि सहायक शिक्षक एलबी संवर्ग की वरिष्ठता सूची का लोक संचालनालय द्वारा जारी आदेश में जिक्र नहीं होने से सहायक शिक्षक एलबी को हर महीने 15 हजार रुपए का आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।संयुक्त शिक्षा कर्मी संघ छत्तीसगढ़ के प्रांतीय महासचिव कार्तिक गायकवाड की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सहायक शिक्षक LB संवर्ग की वरिष्ठता सूची का लोक संचालनालय द्वारा जारी आदेश में भी जिक्र नही है। इससे स्पष्ठ है की लोक शिक्षा के ऊँचे पदों पर बैठे लोगो को जमीनी स्तर के कर्मचरियों से केवल और केवल काम करवाने तक की अपेक्षा रहती है। उनके पदोन्नति और आगे बढ़ने से कोई वास्ता नही रहता।सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे 

जिला पंचायत रायपुर द्वारा जिले में विगत तीन वर्षों से सहा यक शिक्षकों LB ( शिक्षा कर्मी वर्ग 3)की पदोन्नति नही हुई। जबकि कुछ एक जिलो में हर साल या साल में दो दो बार पदोन्नति प्रक्रिया सम्पन्न हो चुकी हैं। रायपुर जिले सहित छत्तीसगढ़ प्रदेश में विषय आधारित मिडिल स्कूलों के शिक्षकों की लगातार कमी बनी हुई है ।

यह भी पढे-रोड ओपन सर्चिग के दौरान मिला प्रेशर कुकर आईईडी को किया डिफ्यूज

किन्तु अधिकारी पदोन्नति से पद भरना ही नही चाह रहे हैं । प्राथमिक स्कूलों के सहायक शिक्षकों को क्रमोन्नत / समयमान वेतनमान भी नही दिया जा रहा है। जिससे प्राथमिक स्कूल के शिक्षा कर्मियों का हाल खूंटे से बन्धी गाय के समान हो गया है।संयुक्त शिक्षाकर्मी संघ के प्रांताध्यक्ष केदार जैन ने सहायक शिक्षक LB की भी वरिष्ठता सूची विषयवार पदोन्नति के लिए जारी करने की माँग की है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close