पीओपी मूर्तियां बनाने वालो पर होगी कार्यवाही

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

collector dwara task force ki baithak (2)बिलासपुर–कलेक्टर अन्बलगन पी ने नगर में चल रहे गणेश उत्सव और आगामी दुर्गा महोत्सव के मद्देनजर आम नागरिकों, गणेश, दुर्गा उत्सव समितियों से अपील की है कि प्रशासन को सड़क के किनारे गणेश और आगामी दुर्गा उत्सव में पंडाल लगाने में कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन उत्सव समिति और गणमान्य सदस्य सुनिश्चित करें कि इससे आम नागरिकों को यातायात में किसी प्रकार की परेशानी नही होगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                  कलेक्टर ने गणेश और दुर्गा पूजा उत्सव समितियों से कहा है कि सड़क पर टेन्ट न लगाये। साथ ही उन्होंने निगम एवं जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करते हुए यातायात को यथावत चालू रखने का भी सहयोग मांगा है।

             कलेक्टर अन्बलगन मने गणेश, दुर्गा पूजा उत्सव में नागरिकों से कहा कि प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियां यदि पाई जायेंगी, तो ना केवल मूर्तियां जब्त होंगी बल्कि प्लास्टर ऑफ पेरिस से मूर्ति बनाने वालों के विरूद्ध भी कड़ी कार्यवाही होगी।

close