शिक्षाकर्मियों को समय पर मिलेगी तनख्वाह,पंचायत विभाग ने जारी किया 171 करोड रुपए का आवंटन

Shri Mi
2 Min Read

[wds id=”13″]
रायपुर।
शिक्षाकर्मियों की तनख्वाह के लिए 171 करोड रुपए जारी किया गया है।गुरुवार को ही पंचायत संचालक ने सभी जिला पंचायत सीईओ को इसके लिए आदेश भी जारी कर दिया है। यह राशि शिक्षा कर्मियों ( प्राथमिक और माध्यमिक ग्रामीण क्षेत्र ) के 2019-20 के वेतन के लिए जारी की गई है।जिसे सिर्फ वेतन के लिए खर्च किया जाएगा।अन्य मद में खर्च नहीं किया जा सकेगा।इस राशि के लिए शिक्षा विभाग ने पंचायत विभाग को लिखा था ।सीजीवाल डॉटकॉम के whatsapp ग्रुप से जुडने यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

जारी आदेश में कहा गया है कि 17188.00 रु का आवंटन इन शर्तों के अधीन सौंपा जाता है। जिनमे उस आबंटन का अग्रिम रूप से आहरण नहीं किया जाएगा।प्रत्येक महीने वेतन भुगतान के लिए आवश्यक राशि एजुकेशन पोर्टल में दर्ज शिक्षक पंचायत के सत्यापित डांटा के आधार पर और वास्तविक गणना अनुसार आहरण किया जाएगा। इस राशि का उपयोग किसी भी प्रकार के एरियर के भुगतान के लिए नहीं किया जाएगा। वर्तमान वित्तीय वर्ष के वेतन भुगतान के लिए ही उपयोग किया जाएगा।

लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा पहले जारी दिशा-निर्देशों का परिपालन सुनिश्चित किया जाए। आहरण/ भुगतान और पुनरबंटन प्रचलित प्रक्रिया अनुसार किया जाए और हर महीने की 5 तारीख तक लोक शिक्षण संचालनालय और पंचायत संचालनालय को व्यय का विवरण भेजा जाए।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close