बालक आश्रम में गंदगी देख बिफरे कलेक्टर,अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी

Shri Mi
1 Min Read

छात्रावास अधीक्षक,शो कॉज नोटिस,मतदान अधिकारियों,प्रशिक्षण,लोकसभा चुनाव,अनुपस्थित,,नोटिस जारी,chhattisgarh,गैरहाज़िर ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक,मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी कोण्डागांव,kondagaon,chhattisgarh news,hindi newsनारायणपुर।कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा ने विगत गुरुवार को ग्राम रेमावण्ड और भाटपाल में बालक आश्रम और कॉमन सर्विस सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने बालक आश्रम गोहड़ा में सभी सुविधाओं को देखा। अवलोकन के दौरान उन्होंने जरूरी मूलभूत सुविधा, पंजियों का ढंग से संधारण एवं साफ-सफाई नहीं होने के कारण नाराजगी जतायी। आश्रम अधीक्षक  बी.आर.भारद्वाज को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए।सीजीवाल डॉटकॉम के whatsapp ग्रुप से जुडने यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

श्री एल्मा ने भाटपाल के डिजिटल सेवा कॉमन सर्विस सेंटर का भी अवकोकन किया और ग्रामीण युवकों से बातचीत की। सेंटर की सेवाओं और गाँव की समस्याओं के बारे में जानकारी ली।

कलेक्टर ने रेमावण्ड में गोठान का भी निरीक्षण किया और गाँव वासियों से अपने मवेशी भेजने की बात कही। उन्होंने ग्रामीणों को रोजगारमूलक गतिविधियों से जुड़कर अपनी आमदनी बढ़ाने की समझाईश दी। इस अवसर पर कलेक्टर के साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नारायणपुर संजय चंदेल मौजूद थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close