1ली से 8 वीं के उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन का मिले पारिश्रमिक मानदेय,ऑनलाइन प्रविष्टि के लिए मोबाइल भत्ता देने संघ ने की मांग

Shri Mi
2 Min Read

राज्य स्तरीय आकलन,chhattisgarh,school,बेहतर टीचिंग डिजाइन ,पढ़ाई ,शिक्षा विभाग,बोर्ड परीक्षा,कक्षा पहली से आठवीं,,छत्तीसगढ़ मदरसा बोडर्, रायपुर,परीक्षा ,आवेदन फॉर्म,ग्रीष्मकालीन अवकाश,परीक्षा फॉर्म वितरण,मिर्जा एजाज बेगरायपुर।छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस वर्ष एस एल ए योजना के तहत कक्षा पहली से कक्षा आठवीं तक के परीक्षा का मूल्यांकन अन्य संकुल में कराया जा रहा है।छत्तीसगढ़ पंचायत ननि शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष संजय शर्मा एवं प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, प्रांतीय सचिव मनोज सनाढ्य, प्रांतीय कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक, प्रांतीय संयोजक सुधीर प्रधान, प्रदेश मीडिया प्रभारी विवेक दुबे ने राज्य स्तरीय आंकलन प्रक्रिया का स्वागत करते हुए कहा कि इससे छात्र के हर पहलू का अवलोकन होगा,तथा भविष्य में कमजोर पहलू का प्रशिक्षण देकर उपचार किया जा सकेगा।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

राज्य स्तरीय आंकलन SLA जिसमें कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के हर प्रश्न का अंक स्वयं के मोबाइल से शिक्षक ऑनलाइन कर रहे हैं।

अन्य संकुल में मूल्यांकन कराए जाने के कारण कक्षा पहली से कक्षा चौथी तक का 4 रुपये प्रति पेपर व कक्षा पाचवी से आठवीं तक 5 रुपये प्रति पेपर मूल्यांकन पारिश्रमिक दिए जाना उचित होगा, ज्ञात हो पूर्व में भी 5 वी, 8 वीं के मूल्यांकन का मानदेय दिया जाता था।

छात्रों के प्रत्येक प्रश्न का अंक स्वयं के मोबाइल से ऑनलाइन करने के लिए शिक्षकों को प्रति शिक्षक 500 रुपये की दर से मोबाइल भत्ता दिए जाने की मांग संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय, रायपुर से की है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close