कांग्रेस ने जारी की छः उम्मीदवारों की सूची, पूर्वोत्तर दिल्ली से लड़ेंगी शीला दीक्षित,देखे पूरी लिस्ट

Shri Mi
2 Min Read

Agusta Westland Case, Christian Michel, Ed, Rahul Gandhi, Sonia Gandhi,,Rajasthan Election, Congress Manifesto, Jan Ghoshna Patra, Farm Loans, Congress Manifesto Rajasthan, Congress Jan Ghoshna Patra, Sachin Pilot, Rajasthan,नईदिल्ली।कांग्रेस ने दिल्ली की सात में से छह लोकसभा सीटों पर लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. इस सूची के मुताबिक जिसमें चांदनी चौक से जेपी अग्रवाल, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, ईस्ट दिल्ली से अरविंद सिंह लवली, नई दिल्ली से अजय माकन, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से राजेश लिलोठिया, वेस्ट दिल्ली से महाबल मिश्रा को टिकट दिया है.सीजीवाल डॉटकॉम के whatsapp ग्रुप से जुडने यहाँ क्लिक करे

हालांकि कांग्रेस ने एक सीट पर अभी अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. इसी के साथ दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन की खबरों पर विराम लग गया है. वहीं रविवार को भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा की थी. अब कांग्रेस ने भी दिल्ली की सात में से 6 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है.

पार्टी ने एक बार फिर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को भी चुनावी मैदान में उतारा है. ये उत्तर पूर्व दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार और प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के खिलाफ खड़ी हैं. तिवारी इस सीट से 2009 और 2014 में चुनाव जीत चुके हैं. वहीं चांदनी चौक से भी पार्टी ने कपिल सिब्बल की बजाय दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जेपी अग्रवाल को उतारा है. अग्रवाल का मुकाबला केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन से होगा. नई दिल्ली से अजय माकन को उतारा है. इस सीट से 2014 में भाजपा की मीनाक्षी लेखी चुनाव जीती थीं. उस समय माकन तीसरे नंबर पर रहे थे.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close