Chhattisgarh-सात लोकसभा सीटो पर वोटिंग 23 अप्रैल को,मतदान दल रवाना,तैयारियां पूरी

Shri Mi
5 Min Read

[wds id=”13″]
बिलासपुर।
छत्तीसगढ़ की सात लोकसभा सीटों पर मंगलवार को चुनाव होगा। इससे पहले सोमवार को मतदान दलों को मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया।  सोमवार को कोनी स्थित शासकीय इंजीनियरिंग काॅलेज में बनाये गये सामग्री वितरण स्थल से मतदान दल, मतदान केन्द्रों के लिये रवाना हुये।सीजीवाल डॉटकॉम के whatsapp ग्रुप से जुडने यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now
बता दे कि लोकसभा निर्वाचन 2019 अंतर्गत बिलासपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 5 में बनाये गये 2 हजार 221 मतदान केन्द्रों में 2 हजार 213 मुख्य मतदान केन्द्र के साथ-साथ 8 सहायक मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। ये सभी सहायक मतदान केन्द्र महिलाओं के लिये होंगे। जहां सिर्फ महिला मतदाता ही वोट डालेंगे। सहायक मतदान केन्द्रों में तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक-170 का सहायक मतदान केन्द्र-170(क) शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला भवन का स्टाफ रूम नवीन भवन टिकरीपारा तखतपुर में बनाया गया है। जहां 732 महिला मतदाता हैं। इसी तरह तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्र क्रमांक-215 का सहायक मतदान केन्द्र-215(क), शासकीय प्राथमिक शाला भवन अतिरिक्त कक्ष सकरी में बनाया गया है। जहां 721 महिला मतदाता हैं। तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के ही मतदान केन्द्र क्रमांक-221 का सहायक मतदान केन्द्र-221(क) शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भवन अतिरिक्त कक्ष सकरी में बनाया गया है। जहां 699 महिला मतदाता हैं।
विधानसभा क्षेत्र बिल्हा के मतदान केन्द्र क्रमांक-222 का सहायक मतदान केन्द्र 222 (क) सामुदायिक मंगल भवन पंचशील नगर कक्ष क्रमांक 2 तिफरा में बनाया गया है जहां 749 महिला मतदाता हैं। विधानसभा क्षेत्र बिल्हा के मतदान केन्द्र क्रमांक-236 का सहायक मतदान केन्द्र-236(क) अंध मूक बधिर स्कूल कक्ष क्रमांक 2 तिफरा में बनाया गया है जहां 763 महिला मतदाता हैं। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र लोरमी के मतदान केन्द्र क्रमांक 93 का सहायक मतदान केन्द्र 93(क) प्राथमिक शाला भवन लोरमी (दक्षिण भाग) तथा मुंगेली विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-103 का सहायक मतदान केन्द्र 103(क) और मतदान केन्द्र क्रमांक 109 का सहायक मतदान केन्द्र 109(क) महिला मतदाताओं के लिये होगा।
बिलासपुर में पुरूष मतदाताओं की संख्या नौ लाख 52 हजार 657 है। इनमें 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 25 हजार 691 है। वहीं 20 से 29 वर्ष के पुरूष मतदाताओं की संख्या दो लाख 91 हजार 705, तीस से 39 आयु वर्ग वाले दो लाख 35 हजार 809, चालीस से 49 आयु वर्ग वाले एक लाख 78 हजार 782, पचास से 59 आयु वर्ग वाले एक लाख 19 हजार 545, साठ से 69 आयु वर्ग वाले 64 हजार 688, सत्तर से 79 आयु वर्ग वाले 27 हजार 967, अस्सी से 100 आयु वर्ग वाले आठ हजार 403 तथा 100 वर्ष से अधिक उम्र वाले 67 पुरूष मतदाता हैं।
बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र में नौ लाख 23 हजार 156 महिला मतदाता हैं। इनमें 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 18 हजार 733 है। वहीं 20 से 29 वर्ष के महिला मतदाताओं की संख्या दो लाख 80 हजार 730, तीस से 39 आयु वर्ग वाले दो लाख 26 हजार 554, चालीस से 49 आयु वर्ग वाले एक लाख 69 हजार 644, पचास से 59 आयु वर्ग वाले एक लाख 14 हजार 897, साठ से 69 आयु वर्ग वाले 66 हजार 809, सत्तर से 79 आयु वर्ग वाले 33 हजार 376, अस्सी से 100 आयु वर्ग वाले 12 हजार 297 तथा 100 वर्ष से अधिक उम्र वाली महिला मतदाताओं की संख्या 116 हैं। वहां तृतीय लिंग के 91 और 17 हजार 953 दिव्यांग मतदाता हैं।

इसके अलावा राजधानी की बात करे तो वहाँ  सामग्रियों के वितरण के लिए 3 केन्द्र बनाए गए हैं। गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज सेजबहार, दानी गर्ल्स स्कूल और बीटीआई ग्राउंड शंकर नगर से मतदान दल रवाना किए जा रहे हैं।शंकर नगर बीटीआई ग्राउंड में विधानसभा धरसींवा और रायपुर उत्तर, दानी कन्या उच्चतर महाविद्यालय से रायपुर पश्चिम, रायपुर दक्षिण और इंजीनियरिंग कॉलेज सेजबहार से रायपुर ग्रामीण, आरंग और अभनपुर विधानसभा के लिए मतदान दल सामग्री लेकर रवाना हो गए हैं।
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close