शिक्षक भर्ती में बीएड/डीएड अंतिम वर्ष के छात्र भी कर सकेंगे आवेदन, छात्रों की मांग पर शासन ने लिया निर्णय

Shri Mi
1 Min Read

[wds id=”13″]
रायपुर।
स्कूल शिक्षा विभाग में शिक्षकों की सीधी भर्ती परीक्षा में ऐसे छात्र भी शामिल हो सकते हैं, जो बीएड-डीएड की अंतिम वर्ष की परीक्षा दे रहे हैं. दरअसल बड़ी तादात में छात्रों की ओर से यह मांग की गई थी कि सीधी भर्ती परीक्षा में अंतिम वर्ष के छात्रों को शामिल किया जाए. स्कूल शिक्षा विभाग आदेश जारी कर यह स्पष्ट कर दिया है।मौजूदा सत्र में जो छात्र बीएड-डीएड की अंतिम वर्ष की परीक्षा दे रहे हैं, उनके नतीजे जल्द आ जाएंगे. उन छात्रों को भी सीधी भर्ती परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी गई है. भर्ती नियम में यह बात साफ कर दी गई थी कि शिक्षकों की सीधी भर्ती के नतीजे आने के पहले तक बीएड- डीएड की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली गई हो.

Join Our WhatsApp Group Join Now

विज्ञापन जारी किए जाने के बाद बड़ी संख्या में छात्रों ने इसे लेकर ज्ञापन दिया था. ऐसे में यह स्पष्ट किया जा रहा है कि भर्ती परीक्षा के नतीजे आने के पहले तक बीएड-डीएड पूर्ण कर लेने वाले उम्मीदवार सीधी भर्ती की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.सीजीवाल डॉटकॉम के whatsapp ग्रुप से जुडने यहाँ क्लिक करे

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close