Chhattisgarh-मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने किया मतदान,लोगों से की मतदान की अपील

Shri Mi
1 Min Read

[wds id=”13″]
रायपुर-मंगलवार को रायपुर सहित प्रदेश के सात लोकसभा सीटों पर मतदान किया जा रहा है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने भी इस मौके पर मतदान का प्रयोग किया। सुब्रत साहू ने अपनी पत्नी के साथ देवेन्द्र नगर ऑफिसर कॉलोनी के सामुदायिक भवन बूथ क्रमांक 50 में पहुंचकर मतदान किया है।उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की भी अपील की।लोकसभा चुनाव के तीसरे और राज्य में अंतिम चरण में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, जांजगीर, कोरबा, रायगढ़ तथा सरगुजा लोकसभा क्षेत्रों के लिए मंगलवार को मतदान होगा। तीसरे चरण में 123 उम्मीदवार हैं जिनमें रायपुर में 25, बिलासपुर में 25, दुर्ग में 21,कोरबा में 13, रायगढ़ में 14, जांजगीर में 15 तथा सरगुजा में 10 उम्मीदवार हैं। तीसरे चरण के निर्वाचन के लिए एक करोड़ 27 लाख 13 हजार 816 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close