Watch VIDEO-रिटायरमेंट के बाद क्या करना चाहते हैं प्रधानमंत्री मोदी, जानिए उन्हीं की जुबानी

Shri Mi
5 Min Read

नईदिल्ली।बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने एक दिन पहले सोमवार (22 अप्रैल) को ट्वीट किया था कि वह कुछ ऐसा करने जा रहे हैं, जो अनोखा है और उन्होंने पहले ऐसा कभी नहीं किया। अक्षय के इस ट्वीट के बाद उनके राजनीति में शामिल होने की चर्चा शुरू हो गई थी। हालांकि, कुछ देर बाद ही अक्षय कुमार ने एक और ट्वीट करके राजनीति में शामिल होने की चर्चा का खंडन कर दिया। मंगलवार (23 अप्रैल) रात अक्षय कुमार ने एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें वह पीएम मोदी के साथ नजर आए। अक्षय ने बताया कि उन्होंने पीएम मोदी का एक खास इंटरव्यू लिया, जो पूरी तरह गैर राजनीतिक है। इस इंटरव्यू में प्रधानमंत्री ने अपने निजी जीवन से जुड़े कुछ अहम खुलासे भी किए।सीजीवाल डॉटकॉम के whatsapp ग्रुप से जुडने यहाँ क्लिक करे

अक्षय कुमार ने पीएम से उनके परिवार से संबंधित सवाल पूछे। इस दौरान अक्षय ने पूछा कि हम सभी अपने परिवार के साथ रहना पसंद करते हैं? आप अपने परिवार से दूर कैसे रह लेते हो? इसके जवाब में मोदी ने कहा, ‘‘मेरी मां कहती हैं कि मेरे ऊपर समय क्यों खराब करते हो?’’

अक्षय कुमार ने सवाल किया, ‘‘मैं अपनी मां के साथ रहता हूं। आपको नहीं लगता कि आप भी अपनी मां, भाई और परिवार के बाकी लोगों के साथ रहें?’’ पीएम मोदी ने जवाब दिया, ‘‘जब मेरी उम्र काफी कम थी, उस वक्त ही मैंने सब कुछ छोड़ दिया था। मेरी मां तो मुझसे कहती हैं कि मेरे ऊपर समय क्यों खराब करते हो?’’


अक्षय कुमार ने पूछा, ‘‘आप सिर्फ साढ़े 3 घंटे ही सोते हैं। 7 घंटे तो सोना ही चाहिए, क्योंकि यह शरीर की जरूरत भी है।’’ इसके जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘‘अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा जब मुझसे पहले बार मिले थे तो वह भी इस बात पर उलझ गए थे। उन्होंने कहा था कि मोदी जी आप ऐसा क्यों करते हो? वह जब भी मिलते हैं तो पूछते हैं कि तुम मेरी बात मानते हो या नहीं?’’ पीएम मोदी ने बताया कि बराक ओबामा उनके काफी अच्छे दोस्त हैं।

अक्षय ने पूछा कि क्या आपने कभी सोचा था कि आप प्रधानमंत्री बनेंगे? कभी आपने सोचा था और सोचा भी था तो कौन से साल में कौन सी उम्र में सोचा था कि मैं इस देश को चलाना चाहूंगा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जवाब
इस सवाल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवाब में कहा, कभी मेरे मन में प्रधानमंत्री बनने का विचार नहीं आया और सामान्य लोगों के मन में ये बात गले नहीं उतरती. शायद जो बन जाते हैं उन सब के जीवन में ऐसा होगा. मैं नहीं मानता हूं की यानि कोई फैमिली ही उसी प्रकार से हो और किसी के मन में इच्छा जगती हो तो बहुत स्वाभाविक है. वरना मेरा जो फैमिली बैकग्राउंड हैं उसमें तो मुझे कोई छोटी नौकरी मिल जाती तो मेरी मां उसी की खुशी में पूरे गांव को गुड़ खिला देती थी कि चलो भाई मेरे बेटे को नौकरी मिल गई।

उन्होंने कहा, क्योंकि छोटी नौकरी से ज्यादा हमने तो कुछ सोचा नहीं था गांव के बाहर कुछ देखा नहीं था. ये तो ऐसी यात्रा चल पड़ी और देश मुझे लेता चला गया. अपने आप ही जिम्मेदारियां आती गईं. इस पर अक्षय कुमार ने कहा, ये नैचुरल रहा. प्रधानमंत्री ने जवाब में कहा, वैसे मुझे मेरी दृष्टि ये मेरे व्यक्तिगत जीवन की दृष्टि से अननैचुरल लग रहा है. क्योंकि मेरा बैकग्राउंड मेरी दुनिया आज की जो राजनीतिक का दौर है उसमें ये सब बैठता नहीं है. मुझे भी आश्चर्य हो रहा है कि देश मुझे इतना प्यार कैसे करता है और मुझे इतना सारा क्यों देता रहता है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close