लखनऊ में चुनाव प्रचार पर गए कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे पड़ा दिल का दौरा,एयर एम्बुलेंस से मेदांता अस्पताल शिफ्ट करने की तैयारी

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए लखनऊ गए कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे को आज सुबह अचानक दिल का दौरा पड़ गया। जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविंद्र चौबे के बेहतर उपचार के लिए गुड़गांव के मेदांता या अन्य अस्पताल में शिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं। मौजूदा स्थिति से पार्टी के आला कमान को अवगत कराने के बाद पार्टी की ओर से चौबे के परिजनों को छत्तीसगढ़ से लखनऊ लाने के लिए तत्काल चार्टेड प्लेन की व्यवस्था की गई है।सीजीवालडॉटकॉम के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

मिली जनकरी के अनुसार उनकी तबियत कुछ खराब चल रही थी जिसकी वजह से उन्होंने रात में खाना भी नहीं खाया था। आज सुबह अचानक श्री चौबे ने बैचेनी की शिकायत की और फिर बेहोश गए। जिसके बाद तुरंत डॉक्टरों को बुलाया गया। जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद बताया कि रविंद्र चौबे को हार्ट अटैक आया है।

आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ से मंत्री रविन्द्र चौबे, मो. अकबर, शिवकुमार डहरिया, प्रेमसाय सिंह उत्तप्रदेश में कांग्रेस पार्टी के लिए प्रचार करने पहुँचे हुए हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी दो दिनों से उत्तप्रदेश में चुनावी सभाएं कर रहे हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close