मुंगेली कलेक्टर ने एसोसिएशन को बताया,समर क्लास केवल विज्ञान संकाय के लिए है..शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर कही ये बात

Shri Mi
1 Min Read

[wds id=”13″]

Join Our WhatsApp Group Join Now

मुंगेली।गवर्नमेंट एम्पलॉइज एसोसिएसन छ, ग के प्रांताध्यक्ष कृष्ण कुमार नवरंग के नेतृत्व में सोमवार शिक्षको का दल कक्षा नवमी व ग्यारहवीं विज्ञान समूह  के  उत्तीर्ण छात्रों को उच्च परीक्षा में सफलता हासिल करने में दक्षता हासिल करने ग्रीष्म अवकाश में कक्षा लगाने आदेश को निरस्त करने की मांग को लेकर मुंगेली कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे व जिला शिक्षा अधिकारी बी पी भारद्वाज से मिला और ज्ञापन सौपा। सीजीवालडॉटकॉम के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

कृष्ण कुमार नवरंग ने बताया कि चर्चा के दौरान  कलेक्टर  सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने स्पष्ट किया कि यह कक्षा सिर्फ दसवीं व बारहवीं के विज्ञान समूह के अलावा अन्य कक्षा के लिए नहीं है। और छात्रों को आगामी प्रवेश परीक्षा में सफलता हेतु तैयार करानी है।तथा प्रति सप्ताह अलग अलग विषयों का अध्यापन होगा।जिसमें एक शिक्षक को एक ही सप्ताह आना पड़ेगा।

नवरंग ने बताया कि संघ की मांग और  शाला संचालन कि व्यवहारिक दिक्कतों पर अपना पक्ष रखने पर कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया और परिवर्तन कर सुबह 7 बजे से 9.30बजे किए जाने के शीघ्र आदेश की बात कही  प्रतिनिधिमंडल में सनत कुलदीप बंजारे , रोहित डिंडोरे, भूपेंद्र बाधी  समिल रहे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close