EPFO ने शुरू की ये बड़ी सुविधा, 6 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों को मिलेगा फायदा

Shri Mi
1 Min Read

[wds id=”13″]

Join Our WhatsApp Group Join Now

रायपुर।कर्मचारी भविष्य निधि (EPFO) ने कर्मचारियों के लिए एक बड़ी सुविधा शुरू की है. UAN पोर्टल पर रजिस्टर्ड कर्मचारी अपनी सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं. इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए कर्मचारियों को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर कॉल करना होगा. इसके अलावा SMS के जरिए भी इस सुविधा का फायदा उठाया जा सकता है. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर SMS करके जानकारी हासिल की जा सकती है।सीजीवालडॉटकॉम के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

बता दें कि पिछले हफ्ते केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने ब्याज दर बढ़ाने के ईपीएफओ (EPFO) के फैसले को मंजूरी दी थी. इस फैसले के तहत कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) पर रजिस्टर्ड 6 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों को वित्त वर्ष 2018-19 में 8.65 फीसदी ब्याज मिलेगा.

वित्त मंत्रालय के तहत काम करने वाले वित्तीय सेवा विभाग (DFS) ने ईपीएफओ (EPFO) को वित्त वर्ष 2018-19 के लिए ईपीएफ पर ब्याज दर 8.65 फीसदी करने के फैसले को अपनी मंजूरी दी थी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close