उत्साह और उमंग से मनाया गया खनिक दिवस…सीएमडी ने किया कर्मवीरों का सम्मान..कहा..मिलकर बनाया रिकार्ड

BHASKAR MISHRA
6 Min Read

बिलासपुर—एसईसीएल में खनिक दिवस उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। सीएमडी ए.पी. पण्डा को सर्वोत्कृष्ट खनिक के सम्मान से नवाजा गया। कार्यक्रम का आोजन एसईसीएल वसंत विहार स्थित रविन्द्र भवन टैगोर हाल में किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ए.पी. पण्डा  समेत निदेशक (कार्मिक) डा. आर.एस. झा, मुख्य सतर्कता अधिकारी बी.पी. शर्मा, के अलावा कम्पनी के वरिष्ठ अधिकारी महिला संगठन के पदाधिकारी और अन्य संगठनों के सम्मानित लोग भी मौजूद थे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                        कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण किया । खनिक प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मंचस्थ अतिथियों ने दीप-प्रज्जवलन किया। कार्यक्रम में कोलइण्डिया कारपोरेट गीत भी बजाया गया। उपस्थित लोगों ने शहीद श्रमवीरों के सम्मान में  एक मिनट का मौन रखकर आदरांजली भी दी।

                मुख्य अतिथि अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ए.पी. पण्डा ने कहा कि श्रम ही शक्ति है। कठोर परिश्रम से एसईसीएल के हमारे श्रमवीरों ने कोयला उत्पादन के क्षेत्र में कई ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित किए हैं। वर्ष 2018-19 में एसईसीएल ने 157.35 मिलियन टन का रिकार्ड उत्पादन किया। कोलइण्डिया लिमिटेड में कोयला उत्पादन में अपना प्रथम स्थान बरकरार रखा है। कर्मचारी कल्याण, स्वास्थ्य एवं खान सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए योजनाबद्ध तरीके से कोयला उत्पादन कर देश में ऊर्जा की आवश्यकता को पूरा करने हम कटिबद्ध हैं। उन्होंने आशा जताई कि एसईसीएल कोलइण्डिया की सभी अनुषंगी कम्पनियों में हर पैरामीटर पर नम्बर-1 का स्थान हर-हमेशा बरकरार रखेगी। यह तभी संभव होगा जब यहाॅं के अधिकारी-कर्मचारी, अंशधारक एकजुट होकर कार्य करेंगे। अंत में उन्होंने पुरस्कार पाने वाले सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, कालरी क्षेत्रों को बधाई दी।

                   विशिष्ट अतिथि निदेशक (कार्मिक) डा. आर.एस. झा एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी बी.पी. शर्मा ने भी संबोधित किया। दोनों वक्ताओं ने कहा कि आज का शुभ दिन श्रमिकों के सेवाओं के सम्मान का दिन है। निःसंदेह कोयला खान का श्रमिक दिन-रात मेहनत करके राष्ट्र की ऊर्जा शक्ति बढ़ाने और राष्ट्र को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में अपना अमूल्य योगदान दे रहा है।

विशिष्ट अतिथि पूर्व निदेशक तकनीकी एलके श्रीवास्तव, .एल. श्रीवास्तव, पूर्व निदेशक (कार्मिक) के.के. श्रीवास्तव, श्री आर.एस. सिंह ने कार्यक्रम में आमंत्रित किए जाने पर घन्यवाद देते हुए कहा कि अपने स्थापना काल से ही कीर्तिमानों के शिखर पर विराजमान एसईसीएल जैसे प्रतिष्ठापूर्ण संगठन से जुड़ना अपने आप में एक सम्मान व अभिमान का विषय है।

                   एसईसीएल संचालन समिति के नाथूलाल पाण्डे, हऱिद्वार सिंह, जे.एस. सोढ़ी, अवधराज सिंह, के. पाण्डे ने अपने उद्बोधन में श्रमिक दिवस के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए एसईसीएल प्रबंधन द्वारा श्रमिक कल्याण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना की।

                         कार्यक्रम के अंत में मंचस्थ अतिथियों ने ओव्हरआल परफारमेन्स एरिया वाईस-ग्रुप-ए-प्रथम-कुसमुण्डा एरिया, द्वितीय-गेवरा एरिया, तृतीय-दीपका एरिया। ग्रुप-बी-प्रथम-सोहागपुर एरिया, द्वितीय-कोरबा एरिया, तृतीय-भटगांव एरिया। ग्रुप-सी-प्रथम-चिरमिरी एरिया, द्वितीय-बैकुण्ठपुर एरिया, तृतीय-जमुना कोतमा एरिया को पुरस्कृत किया गया। ओव्हरआल परफारमेंन्स अण्डरग्राउण्ड माईन्स ग्रुप-ए- प्रथम-विन्ध्या यूजी, द्वितीय-विजय वेस्ट यूजी, तृतीय-कपिलधारा यूजी। ग्रुप-बी-प्रथम-पाण्डवपारा यूजी, द्वितीय-सिंघाली यूजी, तृतीय-बिजुरी यूजी। ग्रुप-सी में प्रथम-पिनौरा यूजी, द्वितीय-महामाया यूजी, तृतीय-मीरा यूजी को पुरस्कृत किया गया। ओव्हरआल परफारमेन्स ओपनकास्ट माईन-ग्रुप-ए-प्रथम-कुसमुण्डा ओसी, द्वितीय-मानिकपुर ओसी, तृतीय-दीपका ओसी एवं गेवरा ओसी। ग्रुप बी-प्रथम-महान-2 ओसी, द्वितीय-गारे पेलमा 4/ए, तृतीय-अमलाई ओसी। ग्रुप सी-प्रथम-महान ओसी, द्वितीय-कंचन ओसी, तृतीय-राजनगर ओसी को पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही बेस्ट एसडीएल आपरेटर, बेस्ट एलएचडी आपरेटर, बेस्ट ड्रीलर, बेस्ट यूडीएम आॅपरेटर, बेस्ट अण्डरग्राऊंड वर्कर, बेस्ट शावेल आॅपरेटर, बेस्ट डम्पर आॅपरेटर, बेस्ट ड्रगलाईन आॅपरेटर, बेस्ट ड्रिल आॅपरेटर, बेस्ट डोजर आॅपरेटर की व्यक्तिगत श्रेणी व विभिन्न श्रेणीयों में श्रमवीरों को पुरस्कृत किया गया वहीं महिला मंडल गतिविधियों में प्रथम पुरस्कार-श्रद्धा महिला मंडल एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर को प्राप्त हुआ। सर्वोत्कृष्ठ खनिक का सम्मान अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री ए.पी. पण्डा को प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में उद्घोषणा का दायित्व चम्पा भट्टाचार्य कार्यालय अधीक्षक और ए.के. पाढ़ी महाप्रबंधक (कार्मिक/कल्याण) ने निभाया। कार्यक्रम के अंत में मंचस्थ अतिथियों के करकमलों से विभिन्न केटेगरी के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक (कार्मिक/कल्याण) श्री ए.के. पाढ़ी ने किया।

मुख्यालय प्रांगण में भी खनिक दिवस मनाया गया

                     एसईसीएल मुख्यालय स्थित प्रांगण में आज दिनांक 1 मई 2019 को खनिक दिवस समारोह का आयोजन अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री ए.पी. पण्डा के मुख्य आतिथ्य, निदेशक (कार्मिक) डाॅ. आर.एस. झा, विभिन्न विभागाध्यक्षों, विभिन्न श्रम संघ प्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों की उपस्थिति में किया गया ।

इस अवसर पर सर्वप्रथम मुख्य अतिथि अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री ए.पी. पण्डा एवं निदेशक (कार्मिक) डाॅ. आर.एस. झा, विभिन्न विभागाध्यक्षों एवं श्रमसंघ प्रतिनिधियों ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित किए उपरांत भारत रत्न बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा एवं खनिक प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए । कार्यक्रम को मुख्य अतिथि अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ने संबोधित किया। उन्होने कहा कि 01 मई अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) के द्वारा पूरें विश्व भर में श्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है। कोयला उद्योग में इस दिन का विशेष महत्व है । कार्यक्रम के आरंभ में ध्वजारोहण किया गया।

Share This Article
close