छत्तीसगढ़ में फेनी तूफान का असर,राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में बदला मौसम का मिजाज,CM भूपेश ने अधिकारियों को दिये निर्देश

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।फेनी तूफान ने शुक्रवार को ओडिशा सहित कई राज्यों में जमकर तबाही मचाई है। अब इसका असर छत्तीसग़ढ़ में भी दिखा है। छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला। वहीं, प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलने लगी है। हालात को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। साथ ही एनडीआरएफ और जिला प्रशासन को भी अलर्ट रहने की सलाह दी गई है। तूफान के चलते कोरबा, जांजगीर-चांपा, लोरमी और प्रदेश की राजधानी रायपुर में भी तेज हवाएं चलने लगी है।सीजीवालडॉटकॉम के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

शुक्रवार को शाम में रायपुर के शंकरनगर चौक, लोधीपारा चौक, शास्त्रीबाजार, गोल बाजार इलाकों में कई दुकानों के सामने तेज आंधी से कई दुकानों के एडवेस्टस, होर्डिंग भी हवा में उड़ गये।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के मुख्य सचिव को ओडिशा राज्य की उनकी जरूरतों के अनुरूप हर संभव सहायता के लिए तैयारी करने के निर्देश दिए हैं. मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुरूप छत्तीसगढ़ शासन के सभी संबंधित विभागों के सचिवों को उनके विभागों द्वारा ओडिशा राज्य की सहायता और सहयोग के लिए तैयारी सुनिश्चित करने को कहा है. उन्होंने इसके लिए छत्तीसगढ़ राज्य आपदा प्रबंधन बल (एसडीआरएफ) को भी मुस्तैद रहने को कहा है.

बघेल ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ और ओडिशा न केवल पड़ोसी राज्य हैं, बल्कि यहां के नागरिकों के बीच सदियों से भाईचारा, खानपान, सामाजिक एवं सांस्कृतिक आदान-प्रदान का प्रगाढ़ संबंध रहा है. उन्होंने कहा कि ओडिशा में आए इस भीषण प्राकृतिक आपदा के समय छत्तीसगढ़ की जनता उनके साथ खड़ी है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close