Chhattisgarh : आचार संहिता खत्म होते ही खुलेंगे अरबों के टेंडर , सड़क – पुल – पुलिया का काम होगा शुरू

Shri Mi
8 Min Read

[wds id=”13″]
रायपुर।
आचार संहिता खत्म होते ही छत्तीसगढ़ में अरबों के टेंडर खुलेंगे।जिससे सड़क – पुल – पुलिया का काम शुरू हो जायेगा।छत्तीसगढ़ में वर्तमान स्थिति में 15000 करोड रुपए से ज्यादा लागत की पूल पुलिया सड़क और भवन निर्माण की परियोजनाएं राज्य सरकार की प्रशासनिक मंजूरी के बावजूद शुरू होने का इंतजार कर रही है।तो उसकी एक बड़ी वजह निविदा खुलने में लोकसभा चुनाव आचार संहिता के कारण लगा प्रतिबंध है।आचार संहिता समाप्त होते ही खरबों की निविदाएं खुलेंगे और निर्माण कार्य शुरू होने का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा।लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क, पुल पुलिया निर्माण के ऐसे कार्य जिन की निविदा जारी हो चुकी हैलेकिन आचार संहिता के कारण खुल नहीं पाई है उनकी लागत भी लगभग 826 करोड रुपए है। सीजीवालडॉटकॉम के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

आचार संहिता समाप्त होते ही खुलने वालों में कुछ निविदाएं इस प्रकार हैं –जिला रायपुर के कुंरा से कोल्हान नाला बिलासपुर मुख्य मार्ग निर्माण लंबाई 3 कि.मी., निविदा की राशि – 486 लाख रूपए, निविदा खुलने की तिथि – 29.04.2019. आरसीपीई एलडब्ल्यूई (आर.आर.पी. 2, बैच 2) योजनांतर्गत छोटेबेठिया से बेनूर मार्ग के चेनेज 420 में हाई लेवल ब्रिज निर्माण कार्य. लम्बाई 60 मीटर, निविदा की राशि – 250 लाख रूपए, निविदा खुलने की तिथि – 16.04.2019. आरसीपीई एलडल्ब्यूई (आर.आर.पी. 2, बैच 2) योजनांतर्गत छोटेबेठिया से कलारकुटनी मार्ग के चेनेज 3200 में हाई लेवल ब्रिज निर्माण लम्बाई 60 मीटर, निविदा की राशि – 190 लाख रूपए, निविदा खुलने की तिथि – 16.04.2019। आरसीपीई एलडब्ल्यूई (आर.आर.पी. 2, बैच 2) योजनांतर्गत छोटेबेठिया से बेनूर मार्ग के चेनेज 2240 में हाई लेवल ब्रिज निर्माण लम्बाई 30 कि.मी., निविदा की राशि – 159 लाख रूपए, निविदा खुलने की तिथि – 16.04.2019। आर.आर.पी.-2 योजनांतर्गत केंवटी पंखाजूर से मररामपानी मार्ग लम्बाई 12 कि.मी. उन्नयन, निविदा की राशि – 617लाख रूपए, निविदा खुलने की तिथि – 16.04.2019।

घरघोड़ा लैलूंगा मार्ग जयस्तंभ चैक से एन.टी.पी.सी. कार्यालय तक 500 मीटर लंबाई में सड़क निर्माण कार्य, निविदा की राशि – 248 लाख रूपए, निविदा खुलने की तिथि – 26.04.2019। जिला कोरिया के बुढ़ार से चारपारा पहुंच मार्ग लम्बाई 3 कि.मी. का निर्माण कार्य, निविदा की राशि – 259 लाख रूपए, निविदा खुलने की तिथि – 26.04.2019। जिला बलौदाबाजार भाटापारा के करदा के पास कडकाड़ी नाला में पुल निर्माण कार्य। निविदा की राशि – 204 लाख रूपए, निविदा खुलने की तिथि – 26.04.2019। जिला कबीरधाम के कुरूवा से अमलीडीह मार्ग लम्बाई 3 कि.मी. का निर्माण कार्य। निविदा की राशि – 655 लाख रूपए, निविदा खुलने की तिथि – 26.04.2019। जिला रायपुर के मांठ से अमेटी काॅलेज पहुंच मार्ग लम्बाई 2 कि.मी. का निर्माण कार्य, निविदा की राशि – 233 लाख रूपए, निविदा खुलने की तिथि – 26.04.2019। जिला बस्तर के फेसिलिटी सेंटर से कैलाश टेलर्स, यूनियन बैंक से बढेरा काम्पलेक्स, कोठारी काम्पलेक्स से डाॅ. बंसल, गुप्ता निवास से न्यू नरेन्द्र टाकिज, निविदा की राशि – 249 लाख रूपए, निविदा खुलने की तिथि – 26.04.2019।

चकरभाठा भालपुर रोड से भदराली मानपुर पलानसरी केसतरा मार्ग लंबाई 3 कि.मी. एवं जिला मुंगेली के मेन रोड तक 2 कि.मी., बांकी से निरजाम मार्ग लंबाई 2 कि.मी. का निर्माण कार्य, निविदा की राशि – 749 लाख रूपए, निविदा खुलने की तिथि – 01.06.2019। सी.आर.एफ. योजनांतर्गत घरघोड़ा मार्ग लंबाई 6.50 कि.मी. का उन्नतिकरण कार्य, निविदा की राशि – 2357 लाख रूपए, निविदा खुलने की तिथि – 29.04.2019। जिला बिलासपुर से बसंतपुर से भाड़ी मार्ग लंबाई 5 कि.मी. के चैड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य, निविदा की राशि – 873 लाख रूपए, निविदा खुलने की तिथि – 1.06.2019। नारायणपुर रजौटी गौता मार्ग पर डोड़की नदी पर उच्चस्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य, निविदा की राशि – 315 लाख रूपए, निविदा खुलने की तिथि 29.04.2019। कुड़ेकेला बंगरसुता मार्ग में मांड नदी पर उच्चस्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य। निविदा की राशि – 427 लाख रूपए, निविदा खुलने की तिथि – 29.04.2019। जिला दुर्ग के अंजोरा-बिरेझर-चंगोरी मार्ग लंबाई 10 कि.मी. के चैड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति में विभक्त 3 नग उच्चस्तरीय पुल निर्माण कार्य, निविदा की राशि – 642 लाख रूपए, निविदा खुलने की तिथि – 29.04.2019।

नया रायपुर सेक्टर 18 राजभवन, मान. मुख्यमंत्री निवास, मान. मंत्रीगण एवं वरिष्ठ अधिकारियों हेतु आवास भवन निर्माण कार्य मय, वा.स.से.फि. एवं विद्युतीकरण कार्य सहित, निविदा की राशि – 53135 लाख रूपए, निविदा खुलने की तिथि – 29.04.2019। अरनपुर से कोण्डासावली व जगरगुण्डा मार्ग के कि.मी. 39/10 से 51/6 तक कुल लम्बाई 12 कि.मी. का उन्नतिकरण कार्य, निविदा की राशि – 3003 लाख रूपए, निविदा खुलने की तिथि – 26.04.2019। करलाकोंटा से टाटीपारा परचनपाल मार्ग लम्बाई 3 कि.मी. का निर्माण कार्य, निविदा की राशि – 258 लाख रूपए, निविदा खुलने की तिथि – 26.04. 2019। जिला दुर्ग के बम्हनी-समुंदवारा मार्ग में करूआ नाला पर पुल निर्माण (जिला बेमेतरा के बम्हनी-समुंदवाला-सुखाताल मार्ग में कफआ नाला पर जलमग्नीय पुल निर्माण), निविदा की राशि – 635 लाख रूपए, निविदा खुलने की तिथि – 26.04.2019।

जिला दुर्ग के ग्राम सुखरीकला से सुखरीखुर्द के बीच आमनेर नदी में पुल निर्माण, निविदा की राशि – 497 लाख रूपए, निविदा खुलने की तिथि – 26.04.2019। सी.आर.एफ. योजनांतर्गत पण्डरिया बेजाग मार्ग (लम्बाई कि.मी. 37 कि.मी., पुल पुलिया सहित, निविदा की राशि – 12449 लाख रूपए, निविदा खुलने की तिथि – 29.04.2019। वर्ष 2017-18 के बजट में शामिल जिला रायपुर के मलोद से फाटक से शांतिनगर कोदवा पहुंच मार्ग लंबाई 3 कि.मी. का निर्माण कार्य, निविदा की राशि – 277 लाख रूपए, निविदा खुलने की तिथि – 26.04.2019। आर.आर.पी. अंतर्गत कोयलीबेड़ा प्रतापपुर मार्ग के कि.मी. 19/8 पर वालेर नदी पर उच्चस्तरीय पुलमय पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य, निविदा की राशि – 1400 लाख रूपए, निविदा खुलने की तिथि – 22.04.2019। आर.आर.पी. अंतर्गत कोयलीबेड़ा प्रतापपुर मार्ग के कि. मी. 12/08 पर मेड़की नदी पर उच्चस्तरीय पुलमय पहंुच मार्ग का निर्माण कार्य, निविदा की राशि – 815 लाख रूपए, निविदा खुलने की तिथि – 26.04.2019।

वर्ष 2017-18 के बजट में शामिल जिला रायपुर के सोनतरा के खपरी होते हुए बंजारी मंदिर मुख्य लम्बाई 3 कि.मी. का निर्माण कार्य, निविदा की राशि – 280 लाख रूपए, निविदा खुलने की तिथि – 26.04.2019। वर्ष 2017-18 के बजट में सम्मिलित औद्योगिक प्रशिक्षण बोड़ला में संस्था भवन निर्माण कार्य, निविदा की राशि – 229 लाख रूपए, निविदा खुलने की तिथि – 26.04.2019। वर्ष 2017-18 के बजट में सम्मिलित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था-सहसपुर में संस्था भवन निर्माण कार्य, निविदा की राशि – 229 लाख रूपए, निविदा खुलने की तिथि – 26.04.2019। जिला रायपुर ब्लाॅक तिल्दा के खरोरा महाविद्यालय भवन का निर्माण कार्य, विद्युतीकरण कार्य सहित, निविदा की राशि – 452 लाख रूपए, निविदा खुलने की तिथि – 26.04.2019। निविदा खुलने की तिथियाँ आचार संहिता के दौरान की होने के कारण यह निविदाएं नहीं खुल पाईं हैं जो आचार संहिता समाप्त होते ही खुलेंगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close